Free Blog Kaise Banaye? इसके बारे मे आज हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे। हम जानेंगे की ब्लॉगर और वॉर्डप्रेसस मे क्या अंतर होता है साथ ही हम दोनों पे फ्री मे ब्लॉग को कैसे बनाए। तो चलिए सुरू करते है।
आज के इस कंप्युटर और स्मार्टफोन के बिन न चलने वाली दुनिया मे हर कोई पैसा कमाना चाहता है। सबके पास एक कंप्युटर या स्मार्टफोन है, लेकिन उन्हे ये नहीं पता की उसके इस्तेमाल से वे पैसे भी काम सकते है। हर किसी के पास किसी न किसी फील्ड मे अच्छा ज्ञान होता है लेकिन वे उसका सही उपयोग नहीं कर पते है, उन्हे ये नहीं पता की घर बैठे ही वे अपने इस ज्ञान को दूसरों को देके पैसे भी काम सकते है। और ये सब ब्लॉग से हो सकता है। जो हम आज के इस टॉपिक “2023 me Free Me Blog Kaise Banaye?” मे बात करने वाले है।
ब्लॉग क्या होता है?
ब्लॉग का मतलब कुछ लिख के दूसरों को के साथ शेयर करना। जैसे हम अपना डायरी लिखते है, ठीक वैसे ही। लेकिन इसमे हम एक वेबसाईट बनाते है और उसपे सब कुछ लिखते है जिसे लोग इंटरनेट पे गूगल के द्वारा पढ़ते है। और इसलिए लिखने के कार्य को ही ब्लॉगिंग कहते है।
अब आप सोच रहे होंगे की लिखने से पैसे कैसे कमाएंगे तो हम आपको बता दे जैसे आप यू ट्यूब पे पैसे कमाते है विडिओ डाल के ठीक वैसे ही आप इसपे व पैसे कमा सकते है। यू ट्यूब पे भी आपको पैसे गूगल adsense के तरफ से ही मिलता है और ब्लॉगिंग पे भी गूगल के द्वारा ही। इसके लिए आपको अपने वेबसाईट को गूगल ads के लिए approve करना होता है। और इस तरह आप फ्री मे ब्लॉग बना के पैसे कमा सकते है। आप आप जन जुके होंगे की free me blogging se paise kaise kamaye?
Blogger और WordPress क्या है? और क्या अंतर है?
ब्लॉगर और वॉर्डप्रेस दोनों ही एक प्लेटफॉर्म है जहा हम अपना ब्लॉग यानि की एक वेबसाईट बना सकते है, और वह अपने ज्ञान को लिख के दूसरों तक पहुच सकते है। ऐसे प्लेटफॉर्म आपको इंटरनेट पे बहुत सारे मिलेंगे लेकिन जब बात ब्लॉगिंग की आती है तो आप सबसे ज्यादा नाम इनही प्लेटफॉर्म का सुनेंगे।
ब्लॉगर एक गूगल का प्रोडक्ट है जो की बिल्कुल फ्री है। लेकिन वॉर्डप्रेसस एक open source cms है जिसपे आप self hosted blog बना सकते है। वॉर्डप्रेसस फ्री मे भी बनाया जा सकता है लेकिन फ्री मे आपको कुछ फीचर्स ही उपयोग करने को मिलेंगे। यदि आप वॉर्डप्रेस पे पैसे लगा के ब्लॉग बनाते है तो आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है। यदि आप कुछ पैसे खर्च करके ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप इसे पढे- ब्लॉग कैसे सुरू करे? जहा आपको वॉर्डप्रेस पे सुरू से अंत तक वेबसाईट या ब्लॉग बनाना सिखाया जाएगा।
WordPress या Blogger पे ब्लॉग बनाने से पहले क्या करे?
यदि आप एक ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने niche को सिलेक्ट करना होगा। मतलब आपको अपने उस फील्ड को चूज़ करना होगा जिसमे आपका अच्छा खासा ज्ञान है। ताकि आप उस फील्ड के बारे मे सारी जानकारी अपने ब्लॉग पर लिख कर दूसरों की हेल्प कर सके। और यदि आप ऐसा करते है आप किसी विशेष प्रकार के ज्ञान को देते है तो आप इससे ज्यादा पैसे कमा सकते है।
जब आपका niche सिलेक्ट हो जाए तब आपको जरूरत है अपने ब्लॉग “यानि एक वेबसाईट जहा आप अपने इस ज्ञान को लिख के दूसरों तक पहुच सके” बनाने को। और आप अपना ब्लॉग या वेबसाईट wordpress या blogger पे फ्री मे बना सकते है।
अब आइए जानते है की आप 2023 मे Free Blog Kaise Banaye??
Blogger पर Free Blog Kaise Banaye?
ब्लॉगर पे फ्री मे ब्लॉग बनाना एकदम आसान है, इसके लिए आपके पास एक ईमेल का होना जरूरी है। उम्मीद है आपके पास एक ईमेल होगा। अब अपना ब्लॉग बनाने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे: –
स्टेप 1: – Blogger के ऑफिसियल साइट पर जाए
आपने अपने फोन या कंप्युटर के मदद से किसी भी ब्राउजर को ओपन करे और फिर उसपे सर्च करे blogger और रिजल्ट मे से पहले वेबसाईट को ओपन करे या फिर आप डायरेक्ट डोमेन से सर्च करे blogger.com अब आपके सामने ऐसा कुछ आएगा।
अब यदि आप पहली बार बना रहे है तो create your blog पर क्लिक करे। और आपका पहले से ही ब्लॉग है तो आप लॉगिन कर सकते है login के बटन पे क्लिक कर के।
स्टेप 2: – अपने ईमेल से sign in करे
अब आपके पास एक sign in का पेज आएगा आपको अपने ईमेल से साइन इन करना होगा। आप उसी ईमेल से sign in करे जिस ईमेल से आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है।
स्टेप 3: – अपना ब्लॉग का टाइटल नाम डाले
जब आप sign in कर लेंगे तब आपके सामने दूसरा पेज आएगा जहा आपसे आपके ब्लॉग का टाइटल मांगा जाएगा। यानि आप अपने ब्लॉग का क्या नाम रखना चाहते है जैसे की हमारे ब्लॉग का नाम है “Hindi Me Search” । ठीक ऐसे ही आप अपने niche से रिलेटेड एक नाम सोच कर यह डाले।
स्टेप 4: – ब्लॉग का एड्रैस बनाए
आप अपने ब्लॉग का टाइटल नाम डालने के बाद एक ब्लॉग का एड्रैस डालेंगे। ब्लॉग का एड्रैस का मतलब url जैसे की हमारा है hindimesearch.com ठीक ऐसे ही, लेकिन चूंकि हम फ्री मे बना रहे है इसलिए आपको ब्लॉग का एड्रैस .com या .in नहीं हो सकता है। ब्लॉगर आपको फ्री का सबडोमेन डेटा है जो blogspot.com है।
ब्लॉग का एड्रैस को ही हम domain name कहते है।
आपको अपने एड्रैस को टाइटल से मिलते जुलते ही रखना सही रहेगा।
स्टेप 5: – ब्लॉग को कस्टमाइज़ करे
अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से बन के तैयार हो चुका है। लेकिन आप चाहे तो इसे सुंदर बनाने के लिए थोड़ा बहुत काम कर सकते है जैसे की- आप अपने ब्लॉग का थीम चेंज कर सकते है जिससे आपका ब्लॉग पहले की तुलना मे और सुंदर दिखेगा। थीम कहगे करने के लिए आपको थीम पे क्लिक कर के अपने पसंद का थीम ऐक्टवैट कर लेना है।
स्टेप 6:- ब्लॉग पोस्ट लिखना सुरू करे
अब अपने ब्लॉग पे अपने नीचे से जुड़े ब्लॉग पोस्ट लिख कर पोस्ट कर सकते है। पोस्ट लिखने के लिए आप new post पे क्लिक कर के लिख सकते है। और फिर उसे publish बटन से पब्लिश कर सकते है जिससे कोई व इसे पढ़ पाए।
WordPress पर फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाए
वॉर्डप्रेस पर भी ब्लॉग को बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
स्टेप 1: – wordpess.com को ओपन करे
आप अपने किसी भी लैपटॉप या मोबाईल के ब्राउजर से wordpress.com को ओपन करे। फिर आपके start your website पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2: – अपना अकाउंट बनाए
अब आपको अपने ईमेल से या फिर login with google के मदद से इसपे अपना अकाउंट क्रीऐट करना है। अकाउंट क्रीऐट करने के लिए आप ईमेल और पासवर्ड डाल सकते है या फिर साइड मे दिये दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कर के आसानी से क्रीऐट कर सकते है।
स्टेप 3: – अपने ब्लॉग के लिए domain name डाले
अब आपको अपने ब्लॉग के niche से जुड़े एक डोमेन नाम डालकर सर्च करना है। फिर आपको नीचे दिये लिस्ट मे से फ्री वाले को सिलेक्ट करना है। इसपे भी आपको फ्री मे सबडोमेन मिलता है “wordpress.com” जो अपने ब्लॉग डोमेन के लास्ट मे देखने को मिलता है।
जैसे की – यदि आप इसमे सर्च करते है hindimesearch तो आपको फ्री जो डोमेन मिलेगा वो कुछ ऐसा होगा hindimesearch.wordpress.com ।
स्टेप 4: – प्लान सिलेक्ट करे
जब आप अपना ब्लॉग का डोमेन नाम सिलेक्ट कर ले तब आपको wordpress के प्लान देखने को मिलेगा लेकिन आपको इससे डरना नहीं है। जैसा की हम लोग free me blog kaise bnaye के बारे मे जान रहे है तो आपको ऊपर लाइन मे “start with free site” पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: – WordPress.com पर फ्री ब्लॉग बनाए
अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन ऑप्शन दिख रहे होंगे आप अपने अनुसार उन्हे सिलेक्ट कर सकते है या फिर आप ऊपर स्किप पर क्लिक कर के स्किप कर सकते है। ऐसा करने से आप आपने wordpress के डैश्बोर्ड मे आ जाएंगे।
स्टेप 6: – अपने ब्लॉग को सेटअप करे
अब जब अपका ब्लॉग बन चुका है तब जरूरत है आपको अपने ब्लॉग को सेटउप करने को।
- आपको अपने ब्लॉग का नाम देना है जो आप my home मे name your site से कर सकते है।
- वही आपको appearance का ऑप्शन मिलेगा वहा से आप अपने ब्लॉग का थीम चेंज कर सकते है जिसे अपका ब्लॉग सुंदर दिखेगा। और फिर उस कस्टमाइज़ कर सकते है।
- अब आपको plugin मे जाके कुछ जरूरी प्लगइन को ऐड और इंस्टॉल कर ले। जिसके आपको ब्लॉगिंग मे कार्यों को करना आसान हो जाएगा।
- अब आप पोस्ट के सेक्शन से पोस्ट लिख सकते है, और पेज के सेक्शन से पेज बना सकगे है।
और भी बहुत कुछ आप कर सकते है जो की आपके वेबसाईट को बहुत खूबसूरत बना सकता है।
Free Blog के फायदे और नुकसान
जब हम फ्री मे ब्लॉग बनाते है तो उसके कई सारे फ़ायदों के साथ साथ कई सारे नुकसान भी सामने आते है-
फायदे
- होस्टिंग और डोमेन के जरूरत नहीं पड़ती है जिसमे बहुत पैसे बच जाते है।
- Ssl फ्री मे मिल जाता है।
- डोमेन और होस्टिंग लाइफ टाइम के लिए फ्री होता है।
- बिना पैसे खर्च कीये हम पैसे कमा सकते है।
नुकसान
- डोमेन नेम का सबडोमेन फिक्स होता है जैसे की .com , wordpress.com
- थीम कुछ ही लगाने को मिलते है।
- प्लगइन को हम एक लिमिट तक ही इंस्टॉल कर सकते है।
- रैंकिंग मे थोड़ा स्लो है।
Free Blog se Paise kaise Kamaye
जब आपका ब्लॉग बन जाता है तब आप उसपे ट्राफिक लाके पैसा कमा सकते है। ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे आप फ्री के ब्लॉग से भी पैसे काम सकते है जैसे की जो सबसे ज्यादा ब्लॉगर इस्तेमाल करते है वो है google ADsense लोग अपना ब्लॉग बनाने के बाद गूगल का विज्ञापन अपने ब्लॉग पर दिखते है और पैसे कमाते है। गूगल अड़सेंसे के लिए कैसे अप्लाइ करे।
और भी कुछ तरीके: –
- अफिलीएट मार्केटिंग
- गेस्ट पोस्टिंग कर के
- Backlink देके
- दूसरों के स्पान्सर्शिप कर के
Free Blog Kaise Banaye: Conclusion
आज के इस लेख मे हमने जाना की Free Blog kaise Banaye, जिसमे हमने वॉर्डप्रेस के साथ ब्लॉगर के बारे मे भी जाने। साथ मे हमने ये भी जाना की हम इससे पैसे कैसे कमा सकते है। लेकिन आप यदि ज्यादा कमाना चाहते है तो आप को अपने ब्लॉग पे ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक लाना होगा। और आप अपने ब्लॉग पे ट्राफिक लाने के लिए seo कर सकते है जिससे अपका ब्लॉग पोस्ट रैंक करेगा और ट्राफिक भी आएगा। Seo के बारे मे सब कुछ जाने यह से- Seo सुरू से जाने।
FAQs
क्या मैं फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकता हूं?
जी हाँ, आप फ्री मे ब्लॉग सुरू कर सकते है और इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है ब्लॉगर जो गूगल का ही एक प्रोडक्ट है।
ब्लॉगर से पैसे कब मिलते हैं?
जब आपका ब्लॉग गूगल अड़सेंसे के लिए योग्य हो जाता है तब आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। जो गूगल अड़सेंसे आपको महीने के 21 तारिक को हमेस आपके कहते मे भेज देगा।
एक ब्लॉग कितना कमा सकता है?
एक ब्लॉग से कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप उसपे कैसे कार्य करते है उतना कमा सकते है।