ATM se paise kaise nikale 2023 ( ATM से पैसे कैसे निकाले )

ATM se paise kaise nikale: आज के आधुनिक दुनिया में बैंको से पैसा निकल बेहद आसान हो गया है पहले के तरह बिलकुल नहीं रहा जहा हम दिन भर बैंक के कतार में खड़े रहते थे कुछ पैसे निकलने के लिए। आज हर बैंक आपने कस्टमर को एक कार्ड दे रही है जिसके जरिये वे अपना पैसा कभी भी निकल सकते है और बिना किसी दिक्कत के। बैंको के द्वारा देने जाने वाला कार्ड को हम ATM card या debit card कहते है।

ATM से पसे निकालने के लिए सबके पास एटीएम कार्ड तो होता है लेकिन ऐसे बहुत लोग है जिनको ये नहीं पता होता है यही की हम atm card के द्वारा ATM se paise kaise nikale यदि आप भी जानना चाहते है की ATM se paise kaise nikale तो इस लेख को पूरा पढ़े।

ATm card से पैसा निकालना उतना ही आसान है जितना की आज के समय में स्मार्टफोन चलना है। इसके लिए आपके पास आपके बैंक के द्वार दी गयी ATM कार्ड ( debit  card ) होना चाहिए। यदि आपके पास अपना ATm नहीं है तो आप अपने बैंक में एक फॉर्म भर कर प्राप्त कर सकते है।

आइये जानते है ATm se paise kaise nikale ? और Atm क्या है?

ATM (Debit card) क्या है?

Automated Teller Machine यानि ATM जिसका प्रयोग आप पैसा निकालने में करते है, अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए करते है।  विभिन्न देशो के विभिन्न हिस्सों में हर बैंक वालो ने अपना कैश मशीन के जरिये एटीएम की सेवा दे रहे है। आप इन ATM Machine के जरिये किसी भी बैंक के ATM से किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकल सकते है।  यह जरूरी नहीं है की आपके पास जिस बैंक का एटीएम कार्ड है उसी बैंक के एटीएम मशीन से आप पैसे निकल सकते है। आपको बस पता होना चाहिए की ATM से पैसे कैसे निकालते है।

वैसे ATM से पैसे निकलना तो फ्री है लेकिन कुछ ऐसे बैंक है जो एक लिमिट तक ही फ्री पैसे निकालने देते है उसके बाद वो पैसे निकालने का कुछ चार्ज लेने लगते है। आप यदि वैसे बैंको से एटीएम कार्ड लिए है तो यदि आप उनके लिमिट को एक महीना में पूरा कर लेते है तो फिर उस महीने में दुबारा निकालने पे आपको बैंक को चार्ज देना पड़ेगा।

ATM se paise kaise nikale

यदि आप अपने ATM का के द्वारा अपने बैंक से पैसे निकलना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी किसी भी बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा। आप किसी भी बैंक के ATM card से किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकल सकते है उसके लिए आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस होना चाहिए आप इसके जरिये आप अपना बैलेंस भी चेक कर सकते है।

आप दो प्रकार के एटीएम को देख सकते है एक जो टच स्क्रीन होता है और एक वो जिसमे बटन्स होते है। आप दोनों के प्रयोग से एक ही प्रोसेस के इस्तेमाल से पैसे निकल पाएंगे। ATM se paise kaise nikale आइये जानते है

ATM se paise kaise nikale Steps

इस प्रोसेस मे हम जानेंगे की SBI ( state bank of india ) के atm कार्ड से पैसे कैसे निकलते है । 

  • ATM Machine कार्ड में अपना ATM कार्ड डाले आपको यह ध्यान रखना है की आप हमेसा कार्ड को ऐसे डेल की गोल्डन चिप ऊपर और आगे के तरफ रहे जैसे की इमेज में दिखाया गया है। आपको अपना एटीएम कार्ड उसी में रहने देना है जबतक की आप पैसे नहीं निकल लेते। आपको कुछ ऐसे भी एटीएम मशीन मिलेंगे जो एटीएम कार्ड डालते ही निकालने को बोलते है फिर भी पैसा दे देते है।  तो आपको एटीएम के बताये गए बातो को सुन्ना है का कह रहा है।
ATM se paise kaise nikale
ATM se paise kaise nikale
  • अपने अनुसार भाषा चुने ।
  • कोई अपने मन से 10 से 99 तक के नंबर के बिच का नंबर डाले फिर yes पर क्लिक करे ।
ATM se paise kaise nikale
ATM se paise kaise nikale
  • अब आप अपना कार्ड का पिन एंटर करे ।
  • अब Banking ऑप्शन को क्लिक करे ।
ATM se paise kaise nikale jate hai
ATM se paise kaise nikale jate hai
  • अब Withdrawal वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करे जैसे की सेविंग।
ATM card se paise kaise nikalte hai
ATM card se paise kaise nikalte hai
  • अब अपना अमाउंट डाले।
  • अब yes पर क्लिक करे।
Atm se paise nikale
Atm se paise nikale
  • अब आपके सामने निचे थोड़ा स्क्रीन के एक खिड़की टाइप जगह से पैसा आते दिख रहा होगा। अपने पैसे को निकले फिर एटीएम को निकाल ले।
ATM se paise kaise nikale
ATM se paise kaise nikale

इस प्रकार आप अपने ATM से एटीएम मशीन के जरिये पैसे निकल सकते है।

दूसरों बैंक के ATM se paise kaise nikalte hai ?

आप दूसरों कोई भी बैंक के atm से पैसा ठीक इसी प्रोसेस से निकाल सकते है । हालंकि कुछ बैंक के atm मशीन मे प्रोसेस थोड़ा अलग होता है लेकिन यदि आप sbi के atm मशीन से निकालना सिख गए तो आप आसानी से सारे बैंक के आत्म मशीन से पैसे निकाल सकते है । बस कुछ स्टेप्स इधर उधर होते है वो आप पैसे निकलते समय समझ जाएंगे । जैसे BOB (Bank of Baroda) के ATM से कैसे पैसे निकलते है देखे और समझे सब मे लगभग एक ही प्रोसेस होता है ।

ATM से पैसे निकालने की लिमिट

आप अपने ATM कार्ड से एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 50000 रूपये निकाल सकते है ये RBI (Reserve Bank Of India) का कहना है। बैंको को ATM के प्रयोग पे शुल्क लेने की अनुमति RBI के द्वारा ही प्राप्त है।  फिर भी आप महीने के कुछ लेन देन मुफ्त में कर सकते है उसके लिए कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है, लेकिन उसके बाद के लेन देन पे आपको बैंक को चार्ज देना पड़ेगा। ये जो फ्री लेन देन की लिमिट है वो 5 बार ही है। आप या तो उसके बाद बैंक से जाके पैसे निकले या फिर बैंक को थोड़ा चार्ज दे और अपने ही ATM से पैसे निकले।

निष्कर्ष : ATM se paise kaise nikalte hai

इस लेख के जरिए हमने ये जाना की एटीएम से पैसे कैसे निकलते है । आप देश के किसी भी कोने मे हो अगर वह ATM मशीन मौजूद है तो आप आसानी से पैसे निकल सकते है । ATM के आ जाने से हमारे पास समय की बचत होने लागि है हम बैंक की लंबी कतार से बच सकते है तथा कैश को हमेस साथ न लेकर जब जरूरत पड़े तब निकाल कर अपना काम कर सकते है । यदि आप पैसा कमाना चाहते है तो हमारे इस लेख को पढे pinterest से पैसे कैसे कमाए ?

FAQs:- ATM se paise kaise nikalte hai

Q.  ATM से एक बार मे कितने पैसे निकाल सकते है ?

Ans:  आप अपने atm कार्ड से एक बार मे अधिक से अधिक 20,000 रुपया निकाल सकते है । यदि आपका ATM कार्ड platinum इंटरनेशनल है तो आप एक बार मे एक लाख तक निकाल सकते है ।

Q.  ATMसे एक दिन मे कितना पैसा निकाल सकते है ?

Ans:  आप अपने ATM से एक दिन 50,000 रुपया ही निकाल सकते है । ये लिमिट RBI (Reserve bank of India ) के द्वारा जारी किया गया है जो सभी बैंक के लिए लागू है ।

Q.  क्या मैं दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकता हूं?
Ans:  हा आप किसी भी एटीएम मशीन से किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते है ।
Q.  क्या एटीएम से पैसा निकालना फ्री है ?
Ans:  नहीं , आप महीने मे कुछ लेन देन ही फ्री मे डर सकते है उसके बाद आपको हर एक लेन देन पे बैंक को चार्ज देना पड़ेगा ।

 

Leave a Comment