Babajitone.com: – बाबाजीटोन.कॅाम एक ऐसी दुनिया है जहा हम blogging के नए तरीकों को जानते है। यदि आप एक ब्लॉगर है और आप ब्लॉगिंग के पुराने तरीकों से परेशान हो चुके है तो आपके लिए ये प्लेटफॉर्म “babajitone.com” एकदम सही है। यह आपके ब्लॉगिंग करने के अंदाज को पूरी तरह से बदल देगा।
Babajitone.com ब्लॉगर के जीवन मे एक आधुनिक और रचनात्मक सुविधाओ को प्रदान करता है, जिससे ब्लॉगर को ब्लॉगिंग करने मे मदद मिलती है। यह प्लेटफॉर्म आपके रुचि को दूसरों तक लाने व दिखाने के लिए एकदम सही है। इसको फरक नहीं पड़ता की आप एक लेखक है, या फोटोग्राफर, डॉक्टर, हेल्थ टिप्स देने वाले, यहा आप अपने रुचि के अनुसार अपने ब्लॉग पोस्ट शेयर कर सकतए है।
आइए जानते है Babajitone.com से जुड़ी सारी जनकारिया। जैसे:- बाबाजीटोन.कॅाम क्या है? इसको उपयोग कैसे करना है? इसपे किस प्रकार के आर्टिकल देखने को मिलते है? इत्यादि –
What is Babajitone.com
Babajitone.com एक प्रकार का प्लेटफॉर्म है, जहा ब्लॉगर अपने इन्टरेस्ट के अनुसार ब्लॉगिंग करते है। यह प्लेटफॉर्म बाकी दूसरे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से एकदम अलग है। यह इसपे ब्लॉगिंग कर रहे ब्लॉगर को बाकी ब्लॉगर की तुलना मे एकदम हट के अनुभव देता है। इस प्लेटफॉर्म पर केवल लिखित आर्टिकल देखनों को ही मिलेंगे।
यदि आपके पास किसी भी छेत्र मे कला है जैसे- फोटोग्राफी, लेखन, स्पोर्ट्स, कुकिंग, हेल्थ टिप्स, या गार्ड्निंग तो आपका इस प्लेटफॉर्म पर स्वागत है। Babajitone.com आपके रुचि को दुनिया के सामने लाने मे मदद करता है ताकि दुनिया को भी पता चले आपके ज्ञान के बारे मे। इससे लोगों को व फायदा होता है लोग अपने सवालों का जवाब इस “बाबाजीटोन.कॅाम” प्लेटफॉर्म से प्राप्त कर लेते है।
Babajitone.com एक प्रकार से सोशल मीडिया की तरह ही है जहा हम अपने लेख को लिख के पोस्ट करते है और लोग उसे पढ़ते है तथा पढ़ने के साथ साथ उसे लाइक, और उसपे कुछ टिपणियों के साथ साथ दूसरों के पास शेयर भी करते है। जिससे किसी एक के ज्ञान को अनेकों तक पहुंचाया जा सकता है।
इसके साथ साथ, Babajitone.com मे आपको अपने ब्लॉग के थीम को चेंज करने से लेकर उसे कस्टमाइज़ करने तक के फीचर्स दिए जाते है। जिससे आप अपने ब्लॉग के सुंदरता को अपने अनुसार बना सकते है। आप इसमे अपने अनुसार फ़ॉन्ट्स, कलर, बैकग्राउंड इमेज को भी बदल सकते है। इसके अलावा और भी फीचर्स दिए जाते है। जिससे आपके ब्लॉग आपके नियंत्रण मे रहते है।
Babajitone.com हमे अपने ब्लॉग पोस्ट को चेक करने तथा उससे आने वाले रिजल्ट को देखने के लिए व एक डैश्बोर्ड देता है। जिसके जरिए हम अपने ब्लॉग के कंटेन्ट को मानिटर कर सकते है और उसमे आने वाले समस्या को भी हाल कर सकते है। इस बाबाजीटोन.कॅाम के ऐनलिटिक टूल से हम अपने कंटेन्ट के रैंकिंग के बारे मे भी जान सकते है, तथा उसे अच्छा कर के टॉप पे रैंक भी कर सकते है।
Domain Age and Founder
Babajitone. Com डोमेन का ऐज 2 साल, 1 महिना, और 23 दिन हो जाएगा 22 नवंबर 2023 को। इस वेबसाईट के मालिक मंदीप सिंह है, जो की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। मंदीप सिंह लगभग 10 साल तक टेक फील्ड मे कार्य कर चुके है। वे इसके साथ साथ की सारे स्टार्ट-अप के को-फाउन्डर भी है।
Alternative of Babajitone.com
- WebMd.com
- MyfitnessPal.com
- MayoClinic.com
- Verywell.com
- Livestrong.com
Steps to use Babajitone.com Blogging
Babajitone.com एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आप इसके आधुनिक फीचर्स के साथ रियल कंटेन्ट को क्रीऐट कर सकते है और उसे दुनिया तक पहुच सकते है। यदि आप babaji tone.com पर न्यू है तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे-
- सबसे पहले com पर अपने ईमेल और पासवर्ड के सहायता से एक अकाउंट बनाए।
- लॉगिन होने के तुरंत बाद आपके सामने एक साधारण लेआउट दिखेगी जो आपके सर्फिंग को आसान बनाएगी।
- इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को आकर्षक लुक देना है। इसके लिए आप एक theme का चुनाव करे, और फिर उसे कस्टमाइज़ करे अपने अनुसार fonts और कलर को डाले।
- अब आप पाठकों को निरंतर अध्ययन के लिए एक subscription form को जोड़ सकते है जिससे पाठकों के पास हर कंटेन्ट का नोटफकैशन जाता रहेगा।
- com आपको एक ऐसा एडिटर टूल देता है जिसके उपयोग से आप अपने कंटेन्ट को आसानी से पोस्ट कर सकते है। इसमे आपको विडिओ व इमेज लगाना बेहद आसान होता है।
- आप baba jitone.com के एडिटर से अपने हेडिंग व सब हेडिंग को एक क्रम मे रख सकते है, जिससे पाठकों को इसे पढ़ने मे रुचि बढ़ती है।
- com का एक अच्छा फीचर ये भी है की इसी से आप डायरेक्ट अपने सोशल मीडिया पे शेयर कर सकते है। आप अपने पोस्ट को बस एक क्लिक के साथ ही इंस्टाग्राम, फेस्बूक, ट्विटर इत्यादि प्लेटफॉर्म पे शेयर कर सकते है।

अपने वेबसाईट पे Traffic कैसे लाए?
आपको अपने वेबसाईट पे ट्राफिक लाने के लिए कुछ बातों का ध्यान देना होगा-
- आपका वेबसाईट एक niche पे हो जैसे कूकिनग, ट्रैवल, गार्ड्निंग, इत्यादि।
- आपको अपने कंटेन्ट को अच्छा लिखना है जिससे पाठक को कुछ ज्ञान प्राप्त हो सके।
- अपने पोस्ट को अच्छे तरह से आप्टमाइज़ करना है जिससे ये दूसरों तक आसानी से पहुच सके।
- अपने वेबसाईट के पोस्ट मे फोटो तथा विडिओ का इस्तेमाल करे जिससे यूजर का इन्टरेस्ट बढ़ेगा।
यदि आप इन सारे बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके Babajitone.com के वेबसाईट पे ट्राफिक आने लगेगा।
Babajitone.com को कैसे संचालित करे
यदि आप Babajitone.com को दूसरे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से तुलना करेंगे तो आप पाएंगे की बाबाजीटोन सबसे अलग और सबसे बेहतर है। आइए जानते है इसके अलग होने के फीचर्स-
- com लेखकों और पाठकों को उच्च लेवल का तथा आधुनिक अनुभव प्रदान करता है।
- com पे जब हम अपने कंटेन्ट को लिखते है तो इसका एडिटर उसमे अनेकों प्रकार के रचनात्मक को जोड़ देता है। इसमे हम इमेज के साथ विडिओ को भी लगा सकते है।
- इसपे आप अपने अनुसार अपने ब्लॉग को बना तथा उसे कस्टमाइज़ कर सकते है।
- इसपे पोस्ट को लिखना बेहद आसान है। यह तक की इसके पोस्ट यूजर फ़्रेंडली भी होते है, जिससे यूजर यानि पाठक को पड़ने मे आनंद आता है।
- इसपे न्यू ब्लॉगर भी आसानी से अपने ब्लॉग बना सकते है, इसपे ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी प्रकार के कोडिंग या टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नहीं है।
- Babajitone.com केवल आपको ब्लॉग लिखने तक का ही फीचर नहीं देता बल्कि आप इसपे अपने पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे शेयर भी कर सकते है।
- Baba jitone.com आपको अपने पोस्ट के रिजल्ट को भी देखने का ऑप्शन देता है जहा आप अपना ट्राफिक व वेबसाईट के एरर भी देख सकते है।
Babajitone. Com Blogging से उम्मीद क्या करे?
- बाबाजीटोन अपने यूजर को विभिन प्रकार के फीचर्स प्रदान करता है।
- उपभोक्ता किसी भी स्क्रीन पे इसके ब्राउज़िंग को अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकता है।
- इसके नेविगेसन मेनू यूजर फ़्रेंडली होता है जिससे पाठक को एक पेज से दूसरे पेज तक जाने मे दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।
- com पे न्यू ब्लॉगर के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।
निष्कर्ष
Babajitone.com एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा ब्लॉगिंग करना दूसरे प्लेटफॉर्म की तुलना मे बहुत आसान है। इसका यूजर फ़्रेंडली इंटरफेस नए ब्लॉगर को आसानी से समझने मे तथा उपयोग करने मे लाभदायक होता है। यदि आप एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे है जहा आप अपने हुनर को दूसरों तक पहुचा सके तो babajitone.com आपके लिए ही है।
ये भी पढे : – Blogging Kaise Kare