Blogging Kaise Kare: भाग दौड़ भारी जींदगी मे पैसा कमाना बहुत महत्वपूर्ण है। आज के समय है पैसा है तो सब कुछ है, लोग इन्ही पैसे को लिए न जाने कहा से कहा जा रहे है, क्या से क्या कर रहे है। लेकिन इस आधुनिक दुनिया मे यदि हम अपने समयों का सादूपयोग करते है तो पैसा कमाना आसान हो जाता है। ऐसे बहुत से तरीके है जिसके जरिए आप ज्यादा काम कीये बिना ही कही गए बिना ही, अच्छा पैसा कमा सकते है। उन्ही तरीकों मे से एक है “ब्लॉगिंग” । लेकिन Blogging Kaise Kare? ब्लॉगिंग होता क्या है? आइए जानते है-
जब से इंटरनेट की सुविधाये हमे मिलने लगी, तबसे हमारा सर काम अनलाइन ही होने लगा। मार्केट करना है तो अनलाइन, कहना कहना है तो अनलाइन, बिल जमा करना हो तो अनलाइन ही हमारा सर काम अनलाइन ही होता है। यह तक की कुछ जानना हो तो अनलाइन ही जानते है इंटरनेट की मदद से। ऐसे ही लोग आज कल पैसे भी अनलाइन ही काम रहे है वो भी घर बैठे जैसे कुछ लोग यू ट्यूब पर वीडियोज़ बना के पैसे काम रहे है तो कुछ लोग trading कर के और कुछ लोग ब्लॉगिंग कर के, जिसके बारे मे आज हम पूरी तरह से जानेंगे। हम जानेंगे की Blogging Kaise Kare?
तो आइए जानते है ब्लॉगिंग किसे कहते है, कैसे सुरू करे, और इससे पैसे कैसे काम सकते है।
ब्लॉगिंग क्या होता है
ब्लॉगिंग को साधारण भाषा मे एक डायरी लेख के तरह ही समझ सकते है। जिस तरह हम अपने डायरी मे किसी के बारे मे कुछ लिखते है ठीक वैसे ही ब्लॉगिंग मे ब्लॉग पर हम कुछ लिखते है। जिसे लोग इंटरनेट की जरिए पढ़ते है और हमारे लिखे पोस्ट से जानकारी प्राप्त करते है।
जैसे की: – यदि हम गूगल पे सर्च करते है की “Blogging Kaise Kare” तो बहुत सारे रिजल्ट दिखाई देते है, वे सारे रिजल्ट ब्लॉग के उदाहरण हो सकते है। उसे भी हमारे और आपके जैसे ही कोई व्यक्ति लिखा होगा। और आप जिसे पढ़ रहे है ये भी एक ब्लॉग ही है जिसमे ब्लॉगिंग के बारे मे बताया गया है। और सरल शब्दों मे समझना चाहे तो इंटरनेट पे एक वेबसाईट के द्वारा अपने जानकारी को दूसरों तक पहुंचाना ही ब्लॉगिंग कहलाता है।
ब्लॉगिंग लोग कई कारणों से करते है कुछ लोगों को दूसरों तक अपनी बात शेयर करनी होती है अपनी जानकारी को दूसरों को बताना होता है तो कुछ लोग पैसों के लिए सुरू करते है। जी है, ब्लॉगिंग कर के लोग पैसे भी काम सकते है। ब्लॉगिंग से ही कितने लोग लाखों रुपये कमाते है महीने के। लेकिन पैसे कमाने के लिए हमे जानना होगा की Blogging Kaise suru Kare तो आइए जानते है।
ब्लॉगिंग करने के लिए क्या चाहिए
ब्लॉगिंग करने के लिए किसी भी डिग्री या कंप्युटर की ज्ञान होना जरूरी नहीं है। लेकिन यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो आपको कुछ ऐसा पता होना चाहिए जिससे दूसरों को कुछ सीखने को मिले। ब्लॉगिंग को लोग दूसरों को इनफार्मेशन देने के लिए इस्तेमाल करते है और साथ ही पैसा भी कमाते है। इसलिए यदि आप ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपके पास कुछ ऐसा ज्ञान होना चाहिए कोई जानकारी जिससे दूसरों को कुछ फायदा हो सके दूसरे लोग आपके ब्लॉग से कुछ सिख सके।
Blogging Kaise Kare
ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए जिसके जरिए आप अपने जानकारी को लिख के दूसरों तक पहुचाएंगे। ब्लॉगिंग के लिए ब्लॉग (website) को बनाना बहुत ही आसान है। आप दो प्रकार से ब्लॉग को बना सकते है। एक जो की बिल्कुल फ्री है जिसे Blogger के नाम से जानते है, और दूसरा जो की फ्री नहीं है उसे wordpress के नेम से जानते है।

आज के इस लेख “Blogging Kaise Kare” हम wordpress पे ब्लॉग को कैसे बनाते है इसके बारे मे जानेंगे। इसपे आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। लेकिन यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आप blogger पे ब्लॉग बना कर अपने जानकारी शेयर कर सकते है।
ये पढे : – फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाए
ब्लॉगिंग करने के ब्लॉग का होना जरूरी है तो ब्लॉग को बनाने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करे।
ब्लॉगिंग के लिए अपने Niche का चुनाव करे
ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एरिया ऑफ इंटेरेस्ट (niche) पता होना चाहिए। आपको अपने ब्लॉग के लिए एक niche यानि की आपको कीस फील्ड के बारे मे अछि जानकारी प्राप्त है, उसका चुनाव करे। जैसे की आपका इंटेरेस्ट (Niche) Cooking (खाना बनाने मे), Sports (खेल मे), health, Gardening इत्यादि मे है तो उस पार्टीकुलर फील्ड के लिए आप एक ब्लॉग बना सकते है।
आपको ज्यादा से ज्यादा किसी एक ही टॉपिक पे अपना ब्लॉग बनाना चाहिए यदि आप अपका niche cooking है तो आप अपने ब्लॉग मे बस कुकिंग से जुड़े लेख ही डाले। ऐसा करने से आपको कई सारे फायदे मिल सकते है जैसे की आप गूगल मे रैंक कर सकते है। ये सारी जनकारिया हम धीरे धीरे यही प्राप्त करेंगे।
ब्लॉगिंग शुरू करने लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदे
किसी भी ब्लॉग या वेबसाईट को बनाने के लिए हम एक डोमेन नाम की जरूरत पड़ती है। डोमेन यानि आपके वेबसाईट का नाम जैसे इस ब्लॉग का नाम है hindimesearch.com । आपको अपने ब्लॉग के लिए डोमेन अपने niche से related ही रखना है। जैसे: – कुकिंग यदि अपका niche है तो अपका डोमेन हो सकता है cooking.com , इसे आप अपने नाम के अनुसार भी रख सकते है जैसे – doctorcooking.com
डोमेन के बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए एक होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी। होस्टिंग यानि जहा हम अपने ब्लॉग या वेबसाईट को होस्ट कर सके। साधारण भाषा मे कहे तो एक स्पेस (जगह) जहा हमारे ब्लॉग का डेटा उपलब्ध रहेगा। आपको ये होस्टिंग भी खरीदनी पड़ती है जैसे आप डोमेन खरीदते है।
आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों को खरीदना होगा। यदि आप नहीं जानते है की कैसे इसे खरीदते है तो आप इसकी सारी जानकारी यह से प्राप्त कर सकते है।
डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करे
जब आप अपने niche के अनुसार डोमेन और होस्टिंग खरीद लेते है, तब आपको अपने डोमेन को अपने होस्टिंग से कनेक्ट करनी होती है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपका ब्लॉग नहीं बन पाएगा। अपने ब्लॉग को अपने होस्टिंग से कनेक्ट करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है।
यदि अपका डोमेन और होस्टिंग दोनों सैम प्लेटफॉर्म से है तो आपको उन्हे कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है जैसे की hostinger । लेकिन यदि दोनों अलग अलग प्लेटफॉर्म से है तो आपको उसे कनेक्ट करना होता है। यदि आप डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना नहीं जानते है तो आप यह से जान सकते है।
ब्लॉग को सेट-अप करे
जब आप अपने डोमेन को अपने होस्टिंग से कनेक्ट कर लेंगे तब आपको अपने ब्लॉग को सेट अप करना होगा। आपको अपने hostinger के पैनल मे जाना होगा वह से आपको अपने डोमेन के लिए wordpress को इंस्टॉल करना होगा। जब आप वॉर्डप्रेस इंस्टाल करेंगे तो आपसे कुछ जनकारिया और एक पासवर्ड मांगा जाएगा जिसके मदद से हम अपने ब्लॉग पे पोस्ट या अन्य कार्यों को मैनेज कर पाएंगे।
वॉर्डप्रेस इंस्टॉल होते ही अपका वेबसाईट या ब्लॉग लाइव हो जाएगा आप इसे किसी भी डिवाइस मे अब ओपन कर सकते है। लेकिन अभी अपका ब्लॉग अच्छा नहीं दिखेगा। ब्लॉग को अच्छा दिखने के लिए आपको अपने ब्लॉग मे जाके theme और कुछ महत्वपूर्ण plugin को इंस्टॉल और customize करना होगा। इतना करने के बाद अपका ब्लॉग पोस्ट के लिए तैयार हो जाएगा। यदि आप theme कस्टमाइज़ करना नहीं जानते है तो इसे पढे।
ब्लॉग को search console से कनेक्ट करे
आपके ब्लॉग को पूरी तरह थीम और plugings के साथ तैयार हो जाने के बाद आपको इसको सर्च कॉनसोल से कनेक्ट करना होगा। सर्च कॉनसोल गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो आपके पोस्ट को जल्दी से indexing करने मे मदद करता है। और अपका पोस्ट जल्दी से गूगल सर्च रिजल्ट मे दिखने लगता है। हम इसके जरिए गूगल को बताते है की हमारे वेबसाईट या ब्लॉग पर क्या है।
ब्लॉग को सर्च कॉनसॉल से कनेक्ट करना बहुत ही आसान है उसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होता है जो आपको यह पर मिल जाएगा। जब अपका ब्लॉग सर्च कॉनसॉल मे ऐड हो जाएगा तब गूगल मे आपके वेबसाईट का होना और उनके पोस्ट को जल्दी से रैंक होना सुनिश्चित हो जाएगा।
Blog को google analytics से कनेक्ट करे
अपने ब्लॉग को सर्च कॉनसोले मे ऐड करने के बाद इसे गूगल analytics मे भी ऐड करे। इस गूगल एनालिटिक्स के जरिए आप अपने वेबसाईट या ब्लॉग के ट्राफिक को ट्रैक कर पाएंगे। इससे आप जन पाएंगे की आपके ब्लॉग पे कहा से लोग आ रहे है, कितने लोग अभी तक आए है, और कितने देर तक आपके वेबसाईट पर रुक रहे है।
अपने ब्लॉग को analytics से ऐड करने के लिए इसे पढे
अब अपका ब्लॉग या वेबसाईट पूरी तरह से अपने पोस्ट के लिए तैयार है। अब आप इसपे अपने पोस्ट को लिखे के दूसरों के साथ शेयर कर सकते है। आज के इस टॉपिक “ blogging kaise kare” के बारे मे आधा जान चुके है।
ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करे
अपका ब्लॉग अब तैयार हो चुका है, अब आप जिस उदेश्य से इस ब्लॉग को बनाए थे उसे पूरा करे। अपने ज्ञान के अनुसार उसे एक एक टॉपिक बना के उसपे अच्छा सा आर्टिकल लिखे। और फिर उस आर्टिकल को अपने ब्लॉग पे पब्लिश कर दे। इसे दूसरे लोग भी आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे और आपके बताए गए ज्ञान का ग्रहण करेंगे।
आर्टिकल लिखने के लिए भी कुछ विशेष प्रकार के नियमों का पालन करना पड़ता है। जिससे अपका आर्टिकल गूगल के सर्च मे सबसे पहले दिखा है। और यदि आपका आर्टिकल सबसे पहले दिखेगा तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ना पसंद करेंगे। एक अच्छे आर्टिकल को लिखने के कई सारे प्रोसेस को करना पड़ता है जिसे हम seo (Search Engine Optimization) के नाम से जानते है।
एक अच्छा गूगल मे रैंक होने वाले आर्टिकल कैसे लिखे इसके लिए आप इसे पढ़ सकते है।
ब्लॉग या वेबसाईट को monetize करे
जब आपके ब्लॉग पे ट्राफिक आने लगे। लोग इसपे आके आपके पोस्ट को पढ़ें लगे तब आप इसे मनिटाइज़ कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है। आप बिना ट्राफिक के भी अपने ब्लॉग को मनिटाइज़ कर सकते है लेकिन ऐसा करने से आप पैसे नहीं काम सकते है। पैसे कमाने के लिए जरूरी है ब्लॉग पे ट्राफिक का होना।
अपने ब्लॉग को मनिटाइज़ करने के लिए आपको अपने ब्लॉग को google adsense के लिए अप्लाइ करना होगा। गूगल आपके ब्लॉग को चेक करेगा की क्या आपके वेबसाईट पे गूगल अपने विज्ञापन दिखा सकता है। फिर चेक करने के बाद वो आपको सूचित करेगा की अपका ब्लॉग मनिटाइज़ हुआ है या नहीं, यदि नहीं तो उसमे क्या सुधार करे और फिर अप्लाइ करे। एक बार अप्लाइ हो गया फिर आप इससे पैसे कमाना सुरू कर सकते है।
अपने ब्लॉग को गूगल adsense के लिए कैसे सबमिट जानने के लिए आप इसे पढे।
Blogging kaise kare – Conclusion
हम इस लेख के जरिए ये जन चुके है की Blogging kaise kare । इसमे हम सुरू से एक ब्लॉग को बनाना जाना है। अब आप इससे महीने के लाखों कमा सकते है। यदि आप ब्लॉगिंग सुरू कर रहे है तो आपको थोड़ा सब्र रखना होगा क्योंकि ये कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है इसमे समय लगता है। और आप यदि निरंतर कार्य करेंगे तो आप जल्दी इस फील्ड मे सक्सेस होंगे। आपको ऊपर कई सारे बीच बीच मे लिंक व दिये गए है आप उन्हे भी पढे उनसे आप को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
Blogging Kaise kare – सुझाव
आप blogging kaise suru kare जन गए है लेकिन आप तब तक अच्छा पैसे नहीं कमा पाएंगे जब तक आपके वेबसाईट पे ट्राफिक नहीं आएगा। वेबसाईट या ब्लॉग पे ट्राफिक लाने के लिए आपको seo करने की जरूरत पड़ेगी। इसके जरिए आप अपने वेबसाईट को गूगल सर्च रिजल्ट मे 1 नंबर पे ल सकते है, और लाखों के ट्राफिक ले सकते है। और जब आपके वेबसाईट पे लाखों का ट्राफिक आएगा फिर पैसा भी आना सुनिश्चित है। ब्लॉग के लिए seo कैसे करे इसके लिए आप इस लिंक पे क्लिक करे। यह पे आपको ब्लॉग को रैंक करने से लेके ट्राफिक लाने तक के सारे तरीके बताए गए है।
FAQs-
ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
ब्लॉगिंग से आप लाखों करोड़ कमा सकते है, बस आपको अछे से ब्लॉगिंग करना आना चाहिए ताकि आपके ब्लॉग पे ट्राफिक आ सके।
ब्लॉग पर 1000 व्यूज से मैं कितना कमा सकता हूं?
ब्लॉग पर व्यूज पे पैसे नहीं मिलते है, ब्लॉग पे आपको ads के पैसे मिलते है जो गूगल के द्वारा कुछ नियमों के अनुसार होता है।
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
जी हाँ, आप मोबाईल से भी ब्लॉगिंग कर सकते है। लेकिन मोबाइल से ब्लॉगिंग करने मे थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा लेकिन हो जाएगा।
क्या 2023 में ब्लॉगिंग अभी भी लाभदायक है?
हाँ, 2023 मे भी ब्लॉगिंग लाभदायक है यदि आपके पास सबसे अलग कुछ दूसरों को देने के लिए है तो आपके लिए ब्लॉगिंग हमेस लाभदायक है।
ब्लॉग से कमाई शुरू करने में कितना समय लगता है?
ब्लॉगिंग से कमाई सुरू करने का कोई फिक्स टाइम नहीं होता है, जब आपके ब्लॉग पे ट्राफिक आने लगेगा तबसे आप कमाना सुरू कर सकते है।