Domain ko hosting se kaise connect kare ये सवाल आपके मन मे भी होगा। यदि आप एक ब्लॉगर है और आप एक ब्लॉग वेबसाईट बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको जरूरत पड़ती है एक होस्टिंग और एक डोमेन की, लेकिन इसे खरीद लेना से ब्लॉग नहीं बन जाता है। इसके लिए Domain को Hosting के साथ कनेक्ट करना पड़ता है।
जब हम अपने डोमेन को अपने होस्टिंग के साथ कनेक्ट कर देते है तब हमारा ब्लॉग लाइव हो जाता है यानि हम उसे किसी भी सिस्टम पे किसी ब्राउजर के जरिए देख सकते है। लेकिन उसके लिए हमे अपने डोमेन और होस्टिंग को आपस मे कनेक्ट करना होगा। तो चलिए जानते है domain को hosting से कैसे कनेक्ट करे?
Domain और Hosting खरीदे
सबसे पहले आपको किसी व डोमेन प्रवाइडर कंपनी से एक डोमेन खरीदना है। फिर किसी होस्टिंग प्रवाइडर से एक अच्छा और फास्ट वाला होस्टिंग लेना है। अगर हमारी सलाह लेना आप पसंद करेंगे तो आप hostingerसे होस्टिंग और godaddyसे डोमेन ले सकते है। ऐसा नहीं है की आप यही से ले आप hostingerसे ही होस्टिंग और डोमेन दोनों ले सकते है। लेकिन अलग अलग कंपनी से लेने से कुछ फायदे भी होते है जैसे की आपको मार्केट मे होस्टिंग के लिए दूसरी और डोमेन के लिए दूसरी कंपनी फेमस है।
जब आप होस्टिंग और डोमेन ले लेंगे तब आती है सवाल की domain को hosting से कैसे connect करे। डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना एकदम आसान है आज के इस पोस्ट मे हम आपको दो तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप अपना डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट कर पाएंगे।
यदि आपका होस्टिंग और डोमेन एक ही सर्विस प्रवाइडर से है तो आपको उसे कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है जी ओ अपने आप कनेक्ट हो जाएंगे। जैसे यदि आप hostingerसे होस्टिंग और डोमेन लिए है तो आपको उसे कनेक्ट नहीं करना पड़ेगा। इसलिए हम देंखेंगे की कैसे आप दूसरे कंपनी के डोमेन को दूसरे होस्टिंग से कैसे कनेक्ट करेंगे।
Domain Ko Hosting Se Kaise Connect kare
हम इसमे देखेंगे की यदि आप Goddadyसे Domain और hostingerसे Hosting लिए है तो उसे कैसे कनेक्ट करेंगे। हम ऐसे दो तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट कर पाएंगे।
Name Server के द्वारा
- आप जहा से अपना डोमेन खरीदे है, उसमे अपना अकाउंट लॉगिंग करे। जैसे आपका goddady से है तो आप goddady को लॉगिन करे।
- अपने अपने प्रोफाइल से my Product वाले ऑप्शन को क्लिक करे।
- अब dns वाले ऑप्शन पे क्लिक करे।
- यह आपको dns Management मे से enter my own nameservers वाले ऑप्शन को क्लिक करे।
- अब अपने hostingerद्वारा भेजे गए ईमेल को चेक करे, वह आपको hosting name server देखने को मिलेगा।
- अब अपने उस ईमेल से उन servernamesको कॉपी करे।
- अब enter my own nameserersमे पेस्ट कर दे।
- फिर सेव पे क्लिक करे।
अब कुछ मिनट रुकने के बाद जब आप अपने इस पेज को रिफ्रेश करेंगे तो आप पाएंगे की अपका डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट हो चुका है।
A Record को dns मे अपडेट के द्वारा
- आपको सबसे पहले अपने होस्टिंग के cPanel या hPanel को लॉगिन करना है।
- फिर आपको अपने होस्टिंग के ip address को निकालना है। यदि अपका होस्टिंग a2 hosting है तो आपको cpanelमे लॉगिंग करने के बाद राइट साइड मे ip address देखने को मिलेगा।
- Ip address को कॉपी करे।
- अपने डोमेन प्रवाइडर सर्विस मे लॉगिन करे। जैसे goddady
- अब अपने डोमेन के dns मे जाए।
- अब अपने होस्टिंग के आईपी को उस dns मे पेस्ट करे। आप इसे पेंसिल की आइकान पे क्लिक कर के कर सकते है।
- अब सेव बटन पे क्लिक करे।
थोड़े देर रुकने के बाद आप ब्लॉग लाइव हो जाएगा। यानि अपका डोमेन आपके होस्टिंग से कनेक्ट हो जाएगा।
निष्कर्ष:
उम्मीद है आप इस लेख से ये जान गए है की domain ko hosting se kaise connect kare? हमने यह दो ऐसे मेथड बताए जो बहुत आसान है। आप इसी मेथड से किसी भी डोमेन को किसी दूसरे होस्टिंग के साथ कनेक्ट कर सकते है। अब आप अपना ब्लॉग को कस्टमाइज़ कर के पोस्ट लिखना सुरू कर सकते है।
FAQs.
मैं होस्टिंगर में डोमेन कैसे जोड़ूं?
आप अपने डोमेन को hostingerमे डालने के लिए अपने डोमेन को a record को सेट करना होगा जो हमने ऊपर बताया है।
सबसे बढ़िया डोमेन कौन सा है?
इस समय सबसे अच्छा डोमेन GoDaddy है, ज्यादा तर लोग इसी से अपना डोमेन लेते है।
क्या Hosterके पास फ्री डोमेन नाम होते हैं?
हा यदि आप hostingerसे होस्टिंग लेते है तो आपको एक फ्री डोमेन मिलता है।
डोमेन नाम में कितने अक्षर होने चाहिए?
डोमेन नेम को हमेस हमे ऐसा रखना चाहिए जो आसानी से याद हो सके इसलिए हमे कोशिश करना चाहिए की हमारा डोमेन नाम 6-14 अक्षर का ही हो।