Google pay Customer Care Number: google pay भारत का एक popular mobile payment app है जो लोगों के लिए बहुत लोकप्रिय है । इस फ्री एप से आप पैसा send करने और recive करने के साथ साथ उपयोग किए गए बिलों को भी पेमेंट कर सकते है ।
google pay एक उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रणाली से सुरक्षित एप है, जो हैकिंग को रोकता है और हर प्रकार की धोखा से आपके पैसे को सुरक्षित रखता है । यहा आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है ।
आप Google pay Customer Care Number पे चौबीसों घंटा सुरक्षा संबंधी call कर सकते है आप अपने google pay account को अपनी फिंगगर प्रिन्ट या पासवर्ड से आप अपने फोन मे सुरक्षित रख सकते है ।
Google pay क्या है
Google pay से आप जब चसहे तब जिसको चाहे उसको पैसा भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है बिना किसी bank details के ही कर सकते है google pay UPI प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसका फूल form Unified Payments Interface होता है google Pay का use aap कही भी तुरंत payment करने के लिए कर सकते है । अगर अपकों Google pay use करते समय कोई भी समस्या आए तो आप तुरंत Google pay coustmer care number पे call करे ।
Google pay का use आप किसके लिए कर सकते है
Google pay से आप
- Transfer money
- बिजली bill
- Food delivery, DTH जैसे business के लिए कर सकते है ।
- Google pay से आप फोन का recharge भी कर सकते है ।
Google Pay set up कैसे करे
- सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन मे google pay app डाउनलोड करना होगा ।
- फिर अपना मोबाईल नंबर डाले ।
- फिर sign in का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना होगा ।
- Google pay को सुरछित रखने के लिए 4 अंकों का पिन सेट करना होगा ।
- इस तरह से आप गूगल पे मे sign in कर सकते है ।
Google pay मे bank account कैसे add करे
- Google pay मे sign in करने के बाद आप अपना UPI ID डाले ।
- अगर आपके पास UPI ID नहीं है तो आप अपने debit card का information fill कर सकते है ।
- Google pay open करने के बाद right साइड मे आप अपने फोटो पर क्लिक करे और payment method के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- फिर “add bank account के option” पर क्लिक करे ।
- फिर आप अपना bank सिलेक्ट कर ले ।
- इस तरह से आप अपना bank account add कर सकते है ।
Google pay का उपयोग करके पैसे कैसे भेजे
- सबसे पहले आप google pay app open करे ।
- स्क्रीन को नीचे से ऊपर की ओर scroll करे और “new” पर क्लिक करे ।
- फिर आप उस व्यक्ति को सिलेक्ट करे जिसको आप पैसा भेजना चाहते है ।
- अगर आपके पास उस व्यक्ति का UPI ID नहीं है तो आप उसे उसके नाम, Phone number, bank account number से भी सर्च कर सकते है ।
- उस व्यक्ति को सिलेक्ट करे जिसको पैसा भेजना चाहते है और “pay” के बटन पर क्लिक करे ।
- फिर जितना पैसा भेजना है उतना fill kre और पैसा भेजने का कारण भी भरना होगा ।
- भरने के बाद proceed पर क्लिक करे ।
- अपना UPI पिन डाले ।
- इस तरह से आप किसी को भी पैसे ट्रैन्स्फर कर सकते है ।
किसी के पास गूगल पे से पैसा transfer करने या प्राप्त करने मे कोई डिक्ट आए तो Google pay coustmer care number आपके लिए चौबीसों घंटा उपलब्ध है ।
Google pay अन्य digital Wallets से कैसे अलग है
Wallet से payment करने के लिए आपको मोबाईल wallet मे पैसे स्टोर करना होता है जबकि google pay आपके bank account से ऐड होता है इसलिए आपको इस एप मे पैसे स्टोर करने की आवश्यकता नहीं होगी । Google pay भारत मे ICICI Bank, State Bank of India और HDFC bank के सहित कई बाँकों को सपोर्ट करता है । Google pay के बारे मे अधिक जानने के लिए Google pay coustmer care number का उसे करे ।
Google Pay की बिशेषताए
- Google pay पर कई सारे बहस उपलब्ध है ।
- इस एप को सुरक्षित करने के लिए आप अपने फोन की ID या fingerprint scanner का उपयोग कर सकते है ।
- यह app धोखाधड़ी का पता लगाने और हैकिंग को रोकने और आपकी पहचान को verify करने मे मदद करता है ।
- Reward के सेक्शन मे कमाए गए पैसों का हिसाब रख सकते है ।
- अगर आप किसी को google pay रफेर करते है तो आपको काशबक्क मिलता है ।
- Google pay से आप सभी UPI app पर एक दिन मे एक लाख रुपये transfer कर सकते है ।
- Google pay का use आप एक दिन मे 10 बार ही कर सकते है ।
Google pay Customer Care Number
अगर आपको गूगल पे से जुड़ी कोई भी प्रॉब्लम हो या Google pay से अगर किसी के पास पैसा transfer करते समय या किसी से गूगल पे से पैसा प्राप्त करने मे कोई दिक्कत या परेशानी आए तो आप Google Pay Customer Care Number 1800-419-0157 पर call करके Google Pay के बारे मे पूरी जानकारी ले सकते है । और गूगल पे का उपयोग आसानी से कर सकते है । और पैसों का लेन देन आसानी से कर सकते है ।
FAQ
Q.कौन स बैंक Google pay का sport करता है ?
Ans. Google pay एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सहित लगभग 55 बैंक सपोर्ट करते है । Google pay उन बैंक के साथ काम करता है जिसने UPI प्लेटफॉर्म पर NPCI के साथ register करवाया हो ।
Q.Google pay app काहा से download कर सकते है ?
Ans. आप एंड्रॉयड के लिए Google pay aap Google play store से Google pay app download कर सकते है ।
Q.क्या Google pay को multiple bank अकाउंट से जोड़ सकते है ?
Ans. हाँ Google pay को आप कई बैंक से जोड़ सकते है प्रत्येक अकाउंट को अपनी UPI ID के साथ साथ UPI पिन भी मिलता है ।
Q.क्या Google pay अन्य डिजिटल wallet की तरह ही है ?
Ans. नहीं Google pay डिजिटल wallet के तरह नहीं है Google pay मे आपको पहले से पैसा store करने की कोई जरूरत नहीं है ।
Q.क्या Google pay मे आधार की आवश्यकता होती है ?
Ans. नहीं इस एप को आपके आधार डेटा की आवश्यकता नहीं होती ।
Q.क्या Google pay लें दें के लिए कोई सल्क लेता है ?
Ans. नहीं Google pay का use आप फ्री मे कर सकते है ।
Q.क्या आपको पेमेंट करने के लिए बैंक खाते और फोन नंबर की आवश्यकता होती है ?
Ans. हा Google pay का use करने के लिए सक्रिय बैंक खाता और चालू फोन नंबर होना जरूरी है ।
Q.Google pin और UPI पिन मे क्या अंतर है ?
Ans. Google pin का use Google pay app को लॉक और अन्लाक करने के लिए करते है जबकि UPI पिन का उसे लेन देन के लिए करते है ।
Q.क्या Google pay से लेन देन की history को डिलीट किया जा सकता है ?
Ans. नहीं Google pay से आप लेन देन की history को डिलीट नहीं कर सकते है ।
और भी पढे :- crush meaning in hindi