Hello Google Kaise Ho – अब पूछे और पाए सवालों का जवाब हाए गूगल कैसे हो?

Hello Google Kaise Ho : जब आप गूगल से पूछते है hi google kaise ho तो गूगल कहती है “मै बिल्कुल ठीक हु क्या चल रहा है आपके साथ” ।

लोग अपना टाइम पास करने के लिए google से बात करते है, और google आपको आपके शब्दों मे रिप्लाइ भी करती है। आप google से कोई वही question पूछ सकते है। google के कारण ही इंटरनेट की ज्यादा मांग है। google ने काफी हद तक इंटरनेट को आगे बढ़ दिया है ।

2016 मे google का एक नया फीचर्स lunch हुआ जिसे आप google assistant के नाम से जानते है । google assisitent का use करके आप किसी भी question को voice search कर सकते है फिर google भी आपको आपके question का answer आपके शब्दों मे बोलकर ही देगी ।

जैसे आप पूछते है hi google kaise ho तो google इसका जवाब देते उए कहती है मै ठीक हूँ आपके लाइफ मे क्या चल रहा है ।

कुछ साल पहले लोगों के पास न ही android फोन हुआ करता था और न ही इंटरनेट की सुबिधा लेकिन आज india के सभी लोग android phone और internet का use कर रहे है और social media के माध्यम से देश विदेश की सभी खबरे आसानी से घर बैठे मिल जाती है ।

इंटरनेट के माध्यम से आप घर बैठे अनलाइन तरीके से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है इंटरनेट के वजह से ही आज कल बच्चे घर बैठे अनलाइन पढ़ाई भी कर रहे है इंटरनेट के वजह से आज इंडिया digital india बन चुका है ।

और internet गूगल के माध्यम से ही आगे की ओर बढ़त जा रहा है और आगे भी google internet को आगे करता रहेगा ।

Google Assistant  

18 मई 2016 मे गूगल का नया features google assistant लंच हुआ जो लोगों की काफी हद तक मदद कर रहा है google का यह नया features जब आप smartphone लेते है तो उसमे गूगल अससिस्टेंट ऑटोमैटिक इंस्टॉल रहता है ।

अगर आपको इंग्लिश या हिन्दी पढ़ना लिखना नहीं आता तो भी आप गूगल के इस नए features से आप अपना question voice search करके पूछ सकते है । पहले लोगों को पढ़ना लिखना नहीं आता था तो गूगल से अपना question नहीं पुछ पते थे इसी problem को solve करने के लिए गूगल ने अपना एक नया फीचर्स लंच किया जिसे गूगल अससिस्टेंट के नाम से जानते है ।

गूगल अससिस्टेंट से आप कोई भी जानकारी ले सकते है इसे आप अपना टास्क भी बता सकते है जैसे गूगल मौसम का तापमान क्या है, गूगल कोई web सीरीज दिखाओ , गूगल इस नंबर पर फोन लगाओ

गूगल क्या आज धूप होगी, गूगल क्या आज वर्षा होगी,  hello google kaise ho aap, जैसी काफी सारे सवाल आप google से पूछ सकते है ।

गूगल अससिस्टेंट को लोग बहुत पसंद कर रहे है क्युकी अगर आपके पास कोई नहीं है तो आप गूगल के साथ अपना टाइम स्पेन्ड कर सकते है ।

जैसे की hello google kaise ho, hi google kaise ho, hello google kaise ho aap, google kaise ho, kaise ho google जैसे आप आने फ्रेंड से बाते करते है वैसे ही आप गूगल से भी पूछ सकते है ।

गूगल अससिस्टेंट को कैसे चालू करे

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन मे गूगल प्ले स्टोर मे जाए ।
  • प्ले स्टोर मे गूगल अससिस्टेंट सर्च करे ।
  • गूगल अससिस्टेंट का ऐप्लकैशन सामने आते ही आप इंस्टाल के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • फिर गूगल अससिस्टेंट आपके फोन मे डाउनलोड हो जाएगा ।
  • फिर गूगल अससिस्टेंट को सेटअप करने के बाद आप उस से कोई भी question को वॉयस सर्च कर सकते है जिसका ऐन्सर गूगल भी आपको बोल कर ही देगा ।
  • इस तरह से आप गूगल अससिस्टेंट को चालू कर सकते है ।

Google assistant se aap kya kya puchh skte hai

  • गूगल अससिस्टेंट से आप कोई भी सवाल पूछ सकते है आइए जानते है की गूगल से हम क्या क्या पूछ कसते है :-
  • गूगल अससिस्टेंट से आप अपना नाम पूछ सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट से आप कोई भी शयरी सुन कसते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट से कहानी सुन सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट से आप आज के मौसम का हाल पूछ सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट को आप कोई भी गाना प्ले करने को ख सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट से आप कोई भी एप ओपन करवा सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट से आप कोई भी जानकारी ले सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट से आप किसी को कल लगाने के लिए बोल सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट से आप अपना फोटो दिखने के लिए बोल सकते है
  • गागल अससिस्टेंट से आप यू ट्यूब पर कोई व सॉन्ग प्ले करवा सकते है ।
  • आप गूगल से ये भी बोल सकते है :-
  • गूगल तुम पागल हो ?
  • गूगल तुम मुझसे शादी करोगी ?
  • गूगल मेरा नाम क्या है ?
  • गूगल मेरे दोस्तों का नाम क्या ?
  • हैलो गूगल कैसे हो ?
  • ऐसे आप गूगल के साथ मस्ती कर सकते है और गूगल से आप कुछ भी पूछ सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट कैसे काम करता है
  • गूगल अससिस्टेंट बिल्कुल इंसानों के जैसे ही सोचता है गूगल अससिस्टेंट आपको गूगल सर्च करने मे काफी आसान कर दिया है इसमे बहुत सारे फीचर्स है जैसे आप गूगल अससिस्टेंट मे वॉयस सर्च कर सकते है ।

गूगल से आप जब भी कुछ पूछते है तो ओ आपके सभी सवालों का जवाब बोल कर देता है ऐसे जैसे लगता है की सभी जवाब पहले से सेव कर के रखा गया है ।

जैसे आप गूगल से पूछते है Hello Google Kaise Ho तो गूगल आपको रिप्लाइ करती है मै ठीक हूँ मै आपकी क्या सहायता कर सकती हूँ । गूगल मे आपके हर सवाल का जवाब पहले से ही सेव क्या रहता है ।

अब सभी smart divice मे google assistant का फीचर्स रहेगा अगर आप नहीं जानते की Hello Google Kaise Ho जानने  के लिए क्या करना होगा तो आइए हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बता रहे है ।

Hi Google Kaise Ho जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढे ।

गूगल अससिस्टेंट को कैसे use करे

गूगल अससिस्टेंट गूगल का ही एक नया फीचर्स है जो गूगल के द्वारा ही lunch किया गया है । गूगल अससिस्टेंट का उसे आप बहुत आसानी से कर सकते है यह फीचर्स सभी स्मार्टफोन मे डाउनलोड कर के आता है ।

गूगल अससिस्टेंट को आप दो तरह से use कर सकते है

1.  होम बटन को लॉंग प्रेस करके ।

2.  गूगल अससिस्टेंट डाउनलोड करके ।

Home Button को Long Press करके

Hello google kaise ho aap
Hello google kaise ho aap

अगर आपके स्मार्ट फोन मे गूगल अससिस्टेंट डाउनलोड नहीं है तो भी आप गूगल अससिस्टेंट का use कर सकते है आपके फोन मे left button और right button के बीच मे एक key होगा जिसे home button कहते है ।

जब आप home button को long press करेंगे तो तो आपके सामने आपके स्क्रीन पे गूगल अससिस्टेंट का पेज ओपन हो जाएगा ।

याहा पर गूगल अससिस्टेंट के द्वारा पहले से ही लिखा होता है hii how can help ऐसे मे यदि आपको इंग्लिश नहीं आती होगी तो आप अपने gmail id की प्रोफाइल मे language चेंज करने का ऑप्शन रहता है वाहा से आप हिन्दी कर सकते है ।

अब आप आसानी से वॉयस सर्च करके गूगल से बैट कर सकते है और अपने सवालों का जवाब पूछ सकते है ।

Google assisitet download करके

अगर आपके फोन मे होम बटन प्रेस करने से गूगल अससिस्टेंट ओपन नहीं हो रहा तो आप प्ले स्टोर से google assistant download करके उसे कर सकते है ।

क्या आप जनते है google अससिस्टेंट से हैलो गूगल कैसे हो पूछने पर गूगल अससिस्टेंट क्या जवाब देता है आइए बताते है ।

Hello Google Kaise Ho

जब आप गूगल अससिस्टेंट से पूछते है हैलो गूगल कैसों हो तो गूगल अससिस्टेंट के तरफ से जवाब आता है मै ठीक हूँ! आपका दिन कैसा चल रहा है ?

ऐसे आप गूगल से कुछ भी पूछ सकते है ।

क्या आपको पता है गूगल हाए गूगल कैसे हो का जवाब क्या देता है आइए जानते है ।

Hii Google Kaise Ho

जब आप गूगल से पूछते है हाए गूगल कैसे हो तो गूगल जवाब देता है मै  ठीक हूँ आपके साथ क्या चल रहा है ।

Google Tum Kaise Ho

जब आप गूगल अससिस्टेंट से पूछते है गूगल तुम कैसे हो तो गूगल आपको जवाब देती है मै ठीक हु आपका दिन कैसा चल रहा है ।

इन सभी question का answer एक दूसरे से मिलते जुलते है लेकिन ऐसे आप गूगल के साथ टाइम स्पेन्ड कर सकते है ।

Google App Kaise Ho

जब आप गूगल अससिस्टेंट से बोलते हो गूगल आप कैसे हो तो गूगल आपको जवाब देती है मै ठीक हु क्या चल रहा है आपके साथ ।

ऐसे ही अगर आप एक ही question को google से घूम कर पूछते है तो गूगल भी आपको मिलता जुलता ही जवाब देता है ।

कोई भी सवाल आप गूगल से पूछ सकते है ।

जैसे hello google kaise ho, hi google kaise ho, google tum kaise ho, kaise ho aap google यह एक ही सवाल को हमने घूम कर की बार गूगल से पुचः लेकिन गूगल का जवाब एक से मिलता जुलता रहा ऐसे मे पता चलता है की गूगल आपके हर सवाल का जवाब दे सकता है ।

Google assisitent के features

Google का यह नया फीचर गूगल अससिस्टेंट को कुछ इस प्रकार बनाया गया है की यहा आपके सभी सवालों का जवाब आसानी से मिल सकते है ।

  • गूगल अससिस्टेंट मे एक खास फीचर होता है इसमे 60 प्रकार के language पाया जाता आप कोई व language use कर सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट से आप जो भी सवाल करते है गूगल अससिस्टेंट आपको उसका जवाब रोबोट के तरह देता है ।
  • गूगल अससिस्टेंट का use आप किसी एप को open करने मे कोई टास्क देने मे जैसे अलार्म लगा सकते है इसके मदद से आप किसी को भी कल भी लगा सकते है ।
  • आप गूगल अससिस्टेंट से बाते करके मस्ती भी कर सकते है जैसे हैलो गूगल कैसे हो, हाए गूगल कैसे हो, ।
  • गूगल अससिस्टेंट से आप किसी भी सवाल का जवाब प सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट के हेल्प से आपको देश दुनिया की कोई भी खबर अससनी से घर बैठे मिल जाएगी ।
  • गूगल अससिस्टेंट से आप आज के मौसम के बारे मे जन सकते है ।
  • गूगल अससिस्टेंट लोगों के लाइफ स्टाइल को अब आसान कर दिया है ।

FAQ

Q. Hello Google Kaise Ho ?

Ans. मै ठीक हूँ, क्या चल रहा है आपके साथ आप कैसे हो ।

Q. ओके Google ?

Ans. नमस्ते, मै कैसे मदद कर सकती हूँ, ।

Q. ओके google क्या हाल है ?

Ans. मै ठीक हूँ, क्या चल रहा है आपके साथ ।

Q. Hi Google Tum कैसे हो ?

Ans. मै ठीक हु, क्या चल रहा है आपके साथ

Q. Kaise ho google ?

Ans. मै ठीक हु, आपका दिन कैसा चल रहा है ।

Q. Google assistant का use कैसे करे ?

Ans. आप अपने फोन मे गूगल अससिस्टेंट को डाउनलोड करके उसे कर सकते है गूगल से आप कोई भी सवाल पूछ सकते है ।

निष्कर्ष

मुझे पूरा विश्वास है की आपको Hello Google Kaise Ho | Hi Google Kaise Ho के बारे मे बताए गए यह पोस्ट पूरा पसंद आया होगा ।

हमने अपने इस पोस्ट मे गूगल अससिस्टेंट से जुड़ी सभी जानकारी आपको बताया ।

जैसे Hello Google Kaise Ho, Hi Google Kaise Ho, Google Tum Kaise ho, Hello Google Aap Kaise ho, और गूगल अससिस्टेंट को use करने से related सभी जानकारी दी है ।

अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो ऐसे ही important जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाईट hindimesearch.com गूगल पर सर्च करे और पाए तमाम जानकारिया ।

और भी पढे :- Instagram Threads App 

Leave a Comment