Helo App से पैसे कैसे कमाए रु5000 हर महीने – जाने ऐसे 10 तरीके

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने जा रहे है Helo App Se Paise Kaise Kamaye क्युकी आज कल लोग शॉर्ट विडिओ बनाकर और किसी भी शॉर्ट विडिओ शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी शॉर्ट विडिओ शेयर करके लाखों रुपए कमा रहे है।

Helo app क्या है? यह app एक शॉर्ट विडिओ प्लेटफॉर्म है जो बाकी एप से अलग है इसमे आपको शॉर्ट विडिओ शेयर करने, फोटो शेयर करने, टेक्स्ट शेयर करने, पोल शेयर करने, जैसे कई सारे फीचर्स मिलता है जिसकी सहायता से हैलो एप पर आपके लाखों के संख्या मे फॉलोवर्स हो सकते है और एप महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है।

Helo app से आप डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते है लेकिन अगर आप इस एप पर अपना कंटेन्ट शेयर कर के फॉलोवर्स बना लेंगे तो Affiliate Marketing समेत, Refer And Earn, प्रोडक्ट सेलिंग, URL shortener, और Helo App Account बेंचकर महीने के लाखों रुपए कमा लेंगे

पहले helo app से आप डायरेक्ट पैसा कमा सकते थे जिसमे आप Helo App को रेफ़र करके, Helo App को जॉइन करके, डेली चेक इन करके, Helo App से पैसे कमा सकते थे लेकिन आज Helo App से आप इस तरीके से पैसे नहीं कमा सकते है और अगर आप हैलो एप से पैसे कैसे कमाए का रियल तरीका जान ने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढे।

Helo App क्या है ?

Helo App एक ऐसा एप्लीकेशन है जहा आप शॉर्ट्स विडियो बना के उसे इस्पे शेयर कर के पैसा कम सकते है। इसपे आप अपना शोर्ट विडियो, पोल, या टेक्स्ट को लिखकर शेयर कर सकते है और कुछ फलोवर्स होने पे इससे आप पैसा कमा सकते है।

Helo App मे भी टिकटॉक और youtube short के तरह ही फीचर्स मिलते है फिर भी यह इन सभी प्लेटफॉर्म से अलग है इस एप मे सभी भाषाए पाई जाती है इस एप को अभी तक करोड़ों लोगों ने डाउनलोड कर चुके है इस एप से आप किसी ब्यक्ति से चैट भी कर सकते है इस एप से आप पैसे भी कमा सकते है।

इस एप पर आप शॉर्ट विडिओ देखकर मनोरंजन भी कर सकते है और इसी मे आप विडिओ भी शेयर कर सकते है वीडियो शेयर करके आप अरनिंग कर सकते है जानिए helo app ki पूरी जानकारी।

App Name Helo – Humor And Social Trands
App Cotegory Short Video Sharing App
कुल एप डाउनलोड 5 करोड़ से ज्यादा
प्ले स्टोर रेटिंग 4.3 (5 star)
App review 10 L  Review
App Size 33 MB
App कौन use कर सकता है कोई भी व्यक्ति
Helo App से पैसे कमाने के तरीके 10 तरीके
 Affiliate marketing करके 2 से 4 लाख
URL shortner के द्वारा 15 से 20 हजार रुपए
Refer And Earn करके 25 से 30 हजार रुपए
Product सेलिंग करके 2 से 3 लाख रुपए
Sponsrship लेकर 40 से 50 हजार रुपए
Helo App Account  बेचकर 1 से 5 लाख रुपए
अपनी शॉर्ट विडिओ बेचकर 2 से ढाई लाख रुपए
 Blog या you tube chanel पर traffic लाकर अनलिमिटेड कमाई

 

Helo App Download कैसे करे?

Helo app को आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसे आप play store या google मे सर्च करके आसानी से बिल्कुल फ्री मे डाउनलोड कर सकते है और मोबाईल मे install करके इसका use करके आप पैसे कमा सकते है ।

प्ले स्टोर से हैलो एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Play Store Open करे फिर सेयरचबर मे Helo – Humor And Social Trands टाइप करे उसके बाद स्क्रीन पर यह एप आपको दिख जाएगा फिर आप इसे अपने मोबाईल मे इंस्टॉल कर सकते है।

Helo App पर Account कैसे बनाए?

Helo app डाउनलोड करने के बाद आपको अपना account बनाना होगा और अकाउंट बना ने के लिए आपको मोबाईल नंबर की जरूरत होगी तो आइए जानते है अकाउंट कैसे बनाए ।

  1. पहले आप helo app डाउनलोड करके उसे open कर ले ।
  2. फिर नीचे के तरफ आपका प्रोफाइल होगा उस पर क्लिक कर ले ।
  3. इसके बाद आपको login का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  4. यह आप जिस से चाहे अकाउंट बना सकते है जैसे गूगल, फेस्बूक, मोबाईल नंबर, इन सब से अकाउंट बना सकते है या continue with google कर सकते है ।
  5. उसके बाद आप अपने गूगल अकाउंट का Email id select कर ले ।
  6. उसे बाद आप अपना date of birth select कर ले ।
  7. फिर लॉगिन के option पर क्लिक कर ले ।
  8. उसके बाद आपको Male, Female या non-binary जो होंगे ओ सिलेक्ट करना होगा ।
  9. उसके बाद डन पर क्लिक कर दे ।

इसके बाद helo app मे आपका अकाउंट बन जाएगा ।

Helo App Se Paise Kasie kamaye

कई तरीके से आप हैलो एप से पैसे कमा सकते है जैसे Affiliate Marketing करके Refer And Earn करके, प्रोडक्ट सेलिंग करके, URL shortner के द्वारा, विडिओ बेचकर, फोटो बेचकर, पोल बेचकर, sponshership लेकर और आप helo app account बेचकर भी आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते है ।

इसके लिए आपको हैलो एप मे कुछ विडिओ, फोटो, पोल, इन सब का अच्छा से अच्छा कंटेन्ट शेयर करके कुछ रियल फॉलोवर्स बना ने होंगे तभी आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते है । आइए जानते है Helo App से पैसे कैसे कमाए ।

  1. Affiliate Marketing करके

अफिलीएट मार्केटिंग सबसे अच्छा तरीका है हैलो एप से पैसे कमाने के जिसमे आप किसी कंपनी से जुड़ कर उस कंपनी के प्रोडक्ट का affiliate मार्केटिंग कर सकते है और हर प्रोडक्ट पर 1 से 200% कमीशन प्राप्त कर सकते है ।

इसके लिए आपको अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन करना होगा जो ज्यादा कमीशन देता हो फिर उसके प्रोडक्ट पर अफिलीएट लिंक बनाकर अपने हैलो पर शेयर कर सकते है फिर इस अफिलीएट लिंक से जब कोई व्यक्ति प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा । आप Amazon, Flipkart, Snapdeal, इन सब शॉपिंग के अफिलीएट प्रोग्राम को फ्री मे जॉइन कर के उस से आप पैसे कमा सकते है ।

  1. URL shortner के द्वारा

URL shortner एक तरह से वेबसाईट ही है जहा आप किसी भी URL को शॉर्ट करने और फिर उस URL को कही पर भी शेयर करके पैसे कमा सकते है साथ ही आप URL shortner वेबसाईट को refer करके भी पैसे कमा सकते है ।

इसके लिए आपको URL shortner वेबसाईट को जॉइन करना होगा फिर वह किसी URL को शॉर्ट करके उस URL को आप अपने हैलो एप पर शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते है और यह तभी होगा जब कोई आपके शेयर किए हुए URL पर क्लिक करेगा। क्युकी URL shortner आपको URL पर click होने का ही पैसा देता है जितना ज्यादा क्लिक होगा उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा।

  1. Refer And Earn करके

Refer And Earn भी अफिलीएट मार्केटिंग के जैसे ही है लेकिन फिर भी यह कुछ अलग है क्युकी इसमे रेफरल कमीशन मिलता है। इसके लिए पहले आपको किसी Refer And Earn वेबसाईट को जॉइन करना होगा और अपना रेफरल लिंक या रेफरल कोड निकाल कर हैलो एप पर शेयर करना होगा इसके बद अगर कोई ब्यक्ति आपके लिंक से उस वेबसाईट को जॉइन करेगा तो आपको कॉमिशन मिलेगा ।

  1. Product Selling करके

Helo app पर आप अपना खुद का प्रोडक्ट सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है या अगर आपके पास प्रोडक्ट नहीं है तो आप कही और से खरीद कर ज्यादा पैसे मे helo app पर सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है ।

  1. Sponsership लेकर

Sponsorship मे आपको बस किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करना होता है जिसके लिए आपको कॉमपनी पैसा देती है sponsorship से कमाई करने के लिए आपके अच्छे और रियल फ्लॉवर्स होने चाहिए इसमे आप अपने फॉलोवर्स को कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करके अकछे खासे कमाई कर सकते है ।

  1. Helo App account बेचकर

अगर आप हैलो एप उसे कर रहे है और आपके लाखों की संख्या मे फॉलोवर्स है तो आप अपना हैलो एप बेचकर पैसे कम सकते है क्युकी आज कल बहुत सी कॉम्पनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करने के लिए ऐसे अकाउंट को ले लेती है जिसके लिए वह लाखों रुपए देती है जीतने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलेगा ।

ऐसे मे आप भी हैलो एप पर अकाउंट बनाकर कुछ दिन कंटेन्ट अपलोड कर सकते है और कुछ रियल फॉलोवर्स बना कर उस अकाउंट को बेच सकते है । ऐसे आप हैलो आप बेचकर पैसे कमा सकते है ।

  1. अपनी शॉर्ट विडिओ बेचकर

अगर आप हैलो एप मे विडिओ बनाकर शेयर करते है वैसे ही दूसरी विडिओ बनाकर उस विडिओ को बेचकर पैसे कमा सकते है क्युकी बहुत से लोगों को अच्छा विडिओ बना न नहीं आता इसी लिए वे दूसरों का विडिओ खरीदते है ।

यह आपको एक विडिओ सेल करने पे हजार रुपए तक मिलते है । ऐसे मे आप अपनी विडिओ बेचकर या दूसरे ब्यक्ति के लिए विडिओ बनाकर पैसे कमा सकते है ।

  1. हैलो एप मे फोटो बेचकर

जैसे आप विडिओ बेचकर पैसे कमा सकते है वैसे ही आप फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको हैलो आप पर अच्छे अच्छे फोटो बना कर अपलोड करना होगा और उसे बेचना होगा यह आपको एक फोटो का 300 से 500 तक मिलते है ऐसे आप फोटो सेल करके पैसे कमा सकते है ।

  1. पोल बेचकर

हैलो एप मे आपको फोटो और विडिओ शेयर करने के साथ साथ पोल शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है यह आपको एक पोल का 200 से 250 तक मिल सकता है जितनी अछि आपकी पोल होगी उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा ।

  1. Blog या Youtube Chanel पर ट्रैफिक लाकर

अगर आप ब्लॉग या youtube use करते है तो हैलो एप से आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब chanel पर ट्रैफिक भेज सकते है और पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपने blog और youtube chanel का लिंक हैलो एप पर शेयर करना होगा जिस से आपके फ्लावर्स आपके लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके ब्लॉग और यूट्यूब पर ट्रैफिक बढ़ कर पैसे कमा सकते है ।

FAQ

हैलो एप से हम कितना कमा सकते है ?

हैलो एप से लाखों रुपए कमाया जा सकता है जीतने अधिक फॉलोवर्स होंगे उतना अधिक कमाई होगा इसकी कोई लिमिट नहीं है ।

क्या हम भारत मे हैलो एप का उपयोग कर सकते है ?

हाँ कर सकते है ।

हैलो एप का उपयोग किस लिए किया जाता है ?

हैलो एप पर शॉर्ट विडिओ देखने, फोटो देखने, पोल देखने के लिए करते है और आप इस एप पर हमारे जैसे कंटेन्ट पोस्ट कर के पैसे भी कमा सकते है ।

निष्कर्ष  

यह हमने आपको हैलो एप के बारे मे पूरी जानकारी जैसे हैलो एप क्या है इसे डाउनलोड कैसे करे इसमे अकाउंट कैसे बनाए और Helo App Se Paise Kaise Kamaye और पैसे कमाने के 10 तरीके भी बताए। आपको भी हमारे इस पोस्ट को पढ़ कर जाना न चाहिए की हैलो एप से पैसे कैसे कमाए। इसके बारे मे हमने आपको पूरी जानकारी दी है।

ये भी पढ़े: – Kajal Contact App se Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment