how to block someone on snapchat ? snapchat इस समय लगभग हर कोई प्रोयोग कर रहा है। हर कोई इसका दीवाना हो गया है। सुबह उठाते ही सबसे पहले लोग snap पे स्टिक भेजते है, उसके बाद कोई काम होता है। लेकिन बहुत से लोग इससे परेसान भी हो जाते है और वो उन्हें ब्लाक करना चाहते है, लेकिन कर नही पाते है आइये जानते है कैसे किसी को ब्लाक करे-
snapchat से आप नये लोगो से कनेक्ट हो सकते है snapchat में friend भी बना सकते है। अगर आपके account में कोई ऐसा friend है जो आपको call या message करके आपको disturb कर रहा है तो आप उस friend को block भी कर सकते है। यह करने से अगर वह आपको कोई message या call करता है तो आपको receive नही होगा। तो इस article में हम आपको बतायेंगे how to block someone on snapchat कैसे करे ।
Snapchat पर किसी को block करना क्या होता है ?
Block करने का मतलब अगर आप किसी यूजर को अपना profile दिखाना नही चाहते या उसे message या call करने से भी रोकना चाहते है तो उसे block कर सकते है। यह features whtsapp, facebook, instagram में भी पाया जाता है और यह features snapchat में भी मिलता है। जिस से आप अपने किसी भी users को block कर सकते है। तो आइये जानते है snapchat पर किसी को block कैसे करे ( How to block someone on snapchat ).
How to block someone on snapchat
Methode- 1
- सबसे पहले snapchat app open करे।
- फिर chat icon में जाये।
- chat icon में आप जितने भी लोगो से chat की होगी उन सब का details दिखेगा।
- उन chat details में आप जिसको block करना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करे।
- click करने के बाद उसका inbox open हो जायेगा फिर वहा उसके नाम पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद उपर right side में 3 डॉट का icon दिखेगा उस पर click करना होगा।
- फिर manage फ्रेंडशिप के option पर क्लिक कर दे ।
- फिर आपको remove freind , edit name , और block का option दिखेगा।
- वह से अगर आप अपने किसी friend को remove करना चाहे तो remove friend के option पर क्लिक करे और अगर उसे block करना चाहते है तो block के option पर क्लिक कर दे।
- फिर आपके स्क्रीन पर confirm का option आयेगा क्या आप सच में उस friend को block करना चाहते है तो confirm के option पर क्लिक कर दे।
यदि आपको अभी भी दिक्कत है तो आप इस विडियो के जरिये समझ सकते है : –
how to block someone on snapchat
Methode- 2
अगर आप किसी से chat किये है और उसको block करना चाहते है लेकिन वह chat section से delete हो गया है तो भी आप उसे block कर सकते है आइये बताते है snapchat पर किसी को block करने का दूसरा तरीका:-
- snapchat app open करे।
- फिर अपनी profile में जाकर माय friends पर click करे।
- फिर आपके सभी snap friends दिखने लगेंगे उनमे से आप जिसे block करना चाहते है उसके नाम पर क्लिक होल्ड करे ले।
- उसमे आपको chat setting , story setting , manage फ्रेंडशिप का option दिखेगा manage फ्रेंडशिप पर क्लिक करे।
- फिर block का option आयेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको confirm करना होगा confirm करने के बाद आपके snap फ्रेंडशिप से वह friend block हो जायेगा।
conclousion – how to block someone on snapchat
हमारे इस पोस्ट को पढने के बाद आप जान जायेंगे की snapchat पर किसी को block कैसे करे अगर आप अपने फ्रेंडशिप से किसी को block कर देते है। तो जब वह आपके पास message या call ल्रेगा तो आपको receive नही होगा और वह भी आपके profile या आपके story को नही देख पायेगा।
FAQ – how to block someone on snapchat
Q. अगर आप किसी को snapchat पर block करते है तो क्या उसको पता चल जाता है ?
Ans. नही block करने पे कोई भी notification नही जाता लेकिन जब उसको chats और my friend में आपका profile नही दिखेगा तो वह समझ सकता है की आपने उसे block कर दिया है।
Q. क्या snapchat पर block करने से friend remove हो जाता है ?
Ans. हाँ snapchat पर block करने से blocked person आपकी friend list से remove हो जाता है और my friend में भी शो नही होता।
Q. snapchat friend list कैसे देखे ?
Ans. अपनी profile icon पर click करके निशे स्क्रॉल करने पर my friend का option आता है उस पर click करने पर आपको अपना friend list दिख जायेगा।
और पढ़े : snapchat पर शॉर्टकट कैसे बनाये
1 thought on “How to block someone on snapchat step by step 2023 in hindi”