How to create shortcut in snapchat 2023 step by step in hindi

how to create shortcut in snapchat ? आपका भी यही सवाल हो सकता है यदि आप भी snapchat के दीवाने है भारत समेत कई देशो में snapchat बहुत ज्यदा प्रोयोग किये जा रहे है . लोग अपने दैनिक कार्यो को करते हुए भी snap का प्रोयोग करते है वो इस एप्लीकेशन के जरिये दुसरो को अपने पल पल का खबर देते है फोटो के जरिये जिसे snap के लैंग्वेज में स्टिक कहते है

snapchat को एक photo – sharing platform माना जाता है snapchat का शुरुआत सितम्बर 2011 में किया गया। snapchat  एक प्रशिध सोशल मीडिया एप्प है  इस app पर आप अपना फोटो और वीडियो शेयर कर सकते है और इसके अलावा  snapchat पर आप messages, video, call, chating कर सकते है।

snapchat में आपको बहुत सारे आकर्षक filters और इमोजी मिलता है जो आपके फोटो और वीडियो को आकर्षक बनता है। इसे लोग प्रोयोग तो करते है लेकिन वो चाहते है इसमें shortcut बनाना लेकिन उन्हें पता नही होता है  तो आज के हम अपने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताएंगे की snapchat में shortcut कैसे बनाये

Snapchat में shortcut kya hai

snapchat में shortcut बनाना बहुत ही असान है जैसे whatsapp में ग्रुप होता है जब आप उस पे कुछ शेयर करते है तो आपके सभी दोस्तों के पास चला जाता है, ठीक वैसे ही snapchat में shortcut होता है जिसमे आप सिर्फ एक बार क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा शेयर किया गया फोटो या वीडियो आपके सभी दोस्तों के पास पहुंच जायेगा। Shortcut बनाकर आप अपने फोटो या वीडियो को बहुत सारे लोगो को दिखा सकते है।

how to create shortcut in snapchat step by step

आइये हम आपको इस पोस्ट में snapchat  पर shortcut बनाने का कुछ आसान steps बताते है तो आइये जाने how to create shortcut in snapchat

  1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में snapchat app open कर ले।
  2. open करने के बाद आपको निचे right side में send to का option मिलेगा।
  3. अब shortcut बनाने के लिए send to के option पर कुछ देर तक click करे।
  4. click करने के बाद आपको सर्च बार के ठीक निचे shortcut का option दिखेगा।
  5. इसके बाद एक widow open होगी जिसमे आप इमोजी select और उन दोस्तों को भी सेलेक्ट करेंगे जिनको आप अपने  shortcut में जोड़ना चाहते है आप एक बार में अपने शॉर्टकट में कई सारे दोस्तों को add कर सकते है।

इस तरह से आप हमारे इस पोस्ट में बताये गए steps को पढ़ कर आसानी स्नैपचैट पर शॉर्टकट बना सकते है।

FAQ – how to create shortcut in snapchat

 Q:- Snapchat पर shortcut क्या है ?

 Ans:- Whatsapp में group के जैसे ही snap पर shortcut है जिसमे आप अपने दोस्तों का ग्रुप बना कर अपने फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते है shortcut बनाने की कोई limit नहीं होती snap पर आप जितना चाहे उतना shortcut बना सकते है।

Q:- Snapchat पर shortcut कैसे बनाये ?

 Ans:- Snapchat पर शॉर्टकट बनाने के लिए ऊपर बताये गए steps को फॉलो करे , snap पर शॉर्टकट बनाना बहुत आसान है।

Q:- Shortcut कितने हो सकते है ?

Ans:- Snapchat पर shortcut  की कोई limit नहीं है आप जितना चाहे उतना shortcut बना सकते है।

Q:- Snapchat पर सभी friends को एक साथ snap share कैसे करे ?

Ans:- Snap पर shortcut बनाने के बाद आप अपने सभी friends को add करके आप अपने सभी friends के पास अपना snap share कर सकते है।

Conclusion – how to create shortcut in snapchat

हम आपको अपने इस blog post में “how to create shortcut in snapchat” को  step by step बताये है। हमने आपको अपने इस post  में स्नैपचैट पर शॉर्टकट कैसे बनाये बताने से पहले कई सारा वीडियो और ब्लॉग देखे और तब हमने आपको  यह आसान तरीका बताया जिस से आप स्नैपचैट पर आसानी से शॉर्टकट बना सकते है। और लोगो के पास शेयर कर सकते है। यदि आप snapchat पर किसी से परेशान हो गये है और उसे ब्लाक करना चाहे है तो आप उसे इस ब्लाक कर सकते है ब्लाक कसे करे जानने के लिए इसे पढ़े – किसी को snapchat पर कैसे ब्लाक करे 

 

1 thought on “How to create shortcut in snapchat 2023 step by step in hindi”

Leave a Comment