Instagram Threads App Se Paise Kaise Kamaye क्या आप जानते है instgram का एक नया वर्जन आया है जो Instagram Threads App के नाम से चल रहा है क्या आपको पता है की Instagram Threads App Se Paise Kaise Kamaye हाल ही मे 6 जुलाई 2023 को इस एप को Mark Zukrbrg ने लांच किया ।
Threads App अभी ट्रेंडिंग मे है और इस मे काफी संख्या मे users बढ़ रहे है Instgram Threads App Twiter जैसे ही काम करेगा market मे बहुत से लोग ट्विटर मे बढ़ते बदलाव के कारण लोग इस एप से खुश नहीं है ।
Instagram Threads App मे काफी ज्यादा संख्या मे users लगातार बढ़ रहे है इस से आप समझ सकते है की Threads app से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है अगर आप ऐसे users है जिन्हे नहीं पता की Instagram Threads App se aise kaise kamaye तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढे।
Instagram Threads App क्या है
इन्स्टाग्राम थ्रेड्स एप्प एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिससे जरिये आप अपने शब्दों को दुसरे के साथ सरे कर सकते है। इसके लिए आपको इस एप्प पे जेक अपने अपडेट को पोस्ट करना होगा। इस एप्लीकेशन के बारे में सर्वप्रथम 2021 में सुना गया। इस समय यह एप्लीकेशन ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। यह लांच होते ही 50 लाख यूजर को मात्र 4 घंटो में प्राप्त कर लिया। इस एप्प के बारे में अधिक जानने के लिए इसे पढ़े instagram threads app. क्युकी इस लेख में हम इससे पैसे कमाने के तरीको को बारे में जानेंगे।
Instagram Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Threads App से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है अगर आप अपने Instagram Account से Instagram Threads App को login करते है तो और जल्दी आपके followers बढ़ने लगेंगे जिस से आप और ज्यादा पैसा कमा सकते है Instagram Threads App se Paise Kaise Kamaye के आज हम आपको कुछ तरीके बता रहे है ।
Paid Posting करके Instagram Threads App से पैसे कमाए
Instagram Threads App मे आप प्रोडक्ट की बिजनेस, blog, game, website, app, movies, गाने, किताब, कोर्स इन सब के बारे मे videos text या images post करते है तो आपको इसका पैसा मिलता है Instagram Threads App पर जीतने अधिक आपके followers होंगे उतना ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे और अगर आपके flowers कम हुए तो पैसा भी कम मिलेगा ।
Affiliate Marketing करके instagram threads app से पैसे कमाए
Instagram Threads App पर आप घर बैठे आसानी से affiliate marketing करके पैसा कमा सकते है अगर आपके पास कोई high quality product हो तो आप उसे अपने Instagram Threads App मे promot कर कर के पैसे कमा सकते है Threads app पर आप अपने affiliate product के बारे मे पोस्ट लिख कर और अफिलीएट लिंक के साथ text post करके पैसे कमा सकते है ।
Business को Promot करके instagram threads app से पैसे कमाए
Threads app पर अगर आपका कोई business है तो business से जुड़ी photo या video canva से क्रीऐट करके threads पर पोस्ट करसकते है यह एप अभी रेंडिङ मई है तो आप जो भी पोस्ट करेंगे तो वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फूचह जाएगा और आपको ज्यादा पैसा मिलेगा ।
Sponsored Post करके instagram thread app से पैसे कमाए
अगर आपके Instagram Threads App पर followers ज्यादा है तो आप sponserd post करके थ्रेड एप से पैसे कमा सकते है अभी अभी threads एप को lunch किया गया है अगर आप इसमे अपना Instagram account login करके कुछ social posts करते है तो fllowers ज्यादा होते है तो आप अपने प्रोडक्ट को sponserd post करके Instagram Threads App से पैसे कमा सकते है ।
Online course करके instagram threads app से पैसे कमाए
अगर आपको कोई काम अछे से आता है या आपका कोई अनलाइन कोर्स है तो आप canva मे जाकर उस course से related videos और phote create करके या टेक्स्ट बना के थ्रेड एप पर promot करके आप पैसे कमा सकते है ।
निष्कर्ष
अगर आप ऊपर बताए गए तरीके को fallow करके Threads App se Paise kaise kamaye के बारे मे पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
Threads app in 2023 एक नया एप है जो मार्केट मे अभी ट्रेंडिंग मे है इस नए एप से आप पैसे कमा सकते है इस पोस्ट को पढ़ने से पहले हमने अपनी वेबसाईट मे earn money से related कई पोस्ट लिखे है जिसे पढ़ कर आप जन सकते है की घर बैठे online paise kaise कमाए ।
Also read :- Pinterest से पैसे कैसे कमाये | Picasso App Download