Rashtriya Parivarik Labh Yojana: online check payment and registration status 2023

Parivarik Labh – जिन परिवारों के यहा कमाई करने वाले मुखिया की मृत्यु हो गई है, उन परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए भारत सरकार ने rashtriya Parivarik Labh yojana की शुरुआत की गई है। सरकार इस योजना के जरिए उन आश्रित लोगों व परिवारों को मदद प्रदान करने के लिए 30,000 रुपये का राशि देती है। इससे परिवार कुछ समय तक अपने पेट का तथा अन्य जरूरतों का भरण पोषण कार सकते है। साथ ही मे सरकार उन महिलाओ को भी मदद देगी जिनके पति का देहांत हाल ही मे हुआ है। आज इस लेख के जरिए हम राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना को अनलाइन फॉर्म आवेदन करना, उसके लिए पात्रता व आवेदन की स्थिति यानि स्टैटस चेक करना तथा पारिवारिक लाभ की सारी जानकारी जैसे पैसा कब आएगा इसमे जानने वाले है।

Rashtriya Parivarik Labh Yojana 2023

ऐसे तो समस्याओ की कमी नही रहती एक गरीब परिवार में लेकिन किसी कारणवश यदि घर को कमा कर चलाने वाला मुखिया का निधन हो जाता है, तब उस परिवार की समस्याओ का समाधान ही नही होता है। घर में पैसे न होने के वजह से परिवार को दो वक्त की रोटी भी नही मिलती है। उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इसी समस्या को हल करने के लिए Rashtriya Parivarik Labh Yojana की शुरुवात की है।

Parivarik Labh का का लाभ गरीबी रेखा के निचे के उन परिवारों को दिया जाता है जिनके मुखिया हाल ही में किसी कारणवश मृत्यु को प्राप्त हो गये है। इस योजना में सरकार उस परिवार को 30,000 रूपये का राशी प्रदान करती है ताकि उस परिवार में आने वाली आर्थिक समस्याओ को थोडा कम किया जा सके। सरकार इसका पैसा सीधे परिवार के खाते में भेजती है। धीरे धीरे हम सब कुछ जानने वाले है जैसे पारिवारिक लाभ का पैसा कब आएगा, आवेदन की स्थिति तथा अन्य जानकारिया-

Rashtriya Parivarik Labh Yojana का उद्देश्य

किसी भी परिवार का भार परिवार के किसी एक सदस्य कसे ऊपर रहता है जिसे हम मुखिया कहते है। लेकिन किसी करणवश जब उनकी मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार को बहुत से आर्थिक तथा अन्य समस्याओ का सामना करना पड़ता है। उन्हें दो वक्त की रोटी भी बहुत मुस्किल से मिलती है। राज्य सरकार ने इसी समस्या का हल करने के लिए rashtriya parivarik labh yojana का प्रारम्भ किया है।

इस Parivarik Labh Yojana के जरिये उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार अपने राज्य के उस परिवार को 30,000 रूपये का आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिस परिवार के मुखिया का निधन हो जाता है ताकि वो अपना जीवन यापन में इसका मदद ले सके।

Up पारिवारिक लाभ योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ इस इस योजना जरिये गरीबी रेखा से निचे जीवन जीने वाले लोगो को 30,000 रूपये की धन राशी दी जाती है।
  • इसका पैसा उन परिवार को दिया जायेगा जिनके मुखिया का निधन किसी करणवश हो गया हो और उस परिवार का भर संभालने वाला कोई न हो।
  • इस Parivarik Labh Yojana के जरिये उत्तर प्रदेश के बहुत से घरो को लाभ दिए गये है ताकि वो अपना जीवन यापन करे। और आगे अभी भुत से परिवार को दिया जायेगा।
  • इसका लाभ केवल उत्तर प्रदेश के लोगो को ही मिल सकता है।
  • इससे मिलने वाली राशी लाभ्यार्थी के खाते में 45 दिनों के अन्दर आ जाती है।

Pariwarik Labh का पैसा कब आएगा

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए यदि आप भी आवेदन किये है, और परेशान है की “पारिवारिक लाभ का पैसा कब आएगा” तो अब आप इसका जवाब घर बैठे ही जान सकते है। आप पारिवारिक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन का स्टेट्स check कर सकते है। आप अपना आवेदन का status आगे बताये गये तरीके से चेक कर सकते है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति देखे

अपने पारिवारिक लाभ की स्थिति देखने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को step-by-step फॉलो कीजिये –

  • आप सबसे पहले अपने किसी ब्राउज़र के जरिये उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले।
  • आपको होम पेज पे “आवेदन की स्तिथि” का एक आप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करे।
  • अब आपके सामने दूसरा पेज आएगा। यहाँ आपको अपना district (जिला) और account number/Registration number को चुने।
  • अब Account number या Registration number को डाले फिर Search पे क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ गई होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार आवेदन के 45 के अन्दर लाभार्थी परिवार के खाते में पैसे भेज दिए जाते है। यदि आपके आवेदन के 45 दिन पुरे हो चुके है या किसी करण आपका आवेदन पास नही हुआ है, तो आपको शीघ्र ही अपने जिला आधिकारी से अपने पुरे दस्तावेजो के साथ संपर्क करना है।

Parivarik Labh के लिए पात्रता और शर्ते

  • इस योजना का आवेदन केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही कर सकते है।
  • लाभार्थी परिवार की आय शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में 56,450 रुपया और 46,080 रुपया से अधिक नहीं होना चाहिए यानि वो गरीबी रेखा के निचे के हो।
  • इस लाभ परिवार के कमा के देने वाले मुखिया के मृत्यु होने पर ही मिलेगा।
  • एक परिवार का मतलब उसमे पति-पत्नी, बचे, बिना व्याही पुर्त्री तथा माता पिता का होने से है।
  • मुख्या यानि जिनका निधन हुआ हो उनका आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष तक ही होना चाहिए।
  • मुखिया के मृत्यु के एक वर्ष पुरे होने से पहले ही आवेदन करना है।

जरुरी दस्तावेज

  • जो आवेदन कर रहा है उनका आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • मृतक की आयु प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Online आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने किसी ब्राउज़र के सहयाता से उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग की आधिकारी वेबसाइट को ओपन करे।
  • अब होम पेज पे “नया पंजीकरण” वाले आप्शन पे क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज आएगा इसमें आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा। आपको इसमें अपने आवेदक का जानकारी, बैंक की जानकारी, तथा मृतक की जानकारी को अछि तरह से भर ले।
  • अब अपने जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करे। जैसे – आवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा फोटो व सिग्नेचर
  • आपको अपनी सभी डॉक्यूमेंट को JGP Format में रखना है तथा सबका size 20 KB से कम रखना है।
  • अब पुनह आप अपनी सारी जानकारी को एक bar और देख ले और सही कर ले।
  • उसके बाद captcha कोड डाले और फिर निचे दिए deceleration के आप्शन को tick करे और सबमिट form पर क्लिक कर दे।
  • अब अपने फाइनल पेज को प्रिंट कर ले और उसके साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज को लिंक कर दे फिर तिन कार्य दिवश के अंदर ही अपने जिला समाज कल्याण आधिकारी कार्यालय में जमा कर दे। और जमा प्राप्ति रशीद ले ले।
  • इस तरीके से अप आसानी से अपने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना को ऑनलाइन आवेदन कर लेंगे।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जनपदवार लाभार्थी सूचि

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र के सहयाता से पारिवारिक के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे।
  • अब होम पेज पर आपको “जनपदवार लाभार्थी का विवरण” वाले आप्शन पे क्लिक करे।
  • अब आप अपना district (जनपद) को सेलेक्ट करे।
  • अब अपने तहसील, ब्लाक, और पंचायत को सेलेक्ट करे।
  • अब आपके सामने आपकी पंचायत के लाभार्थी सूचि आ गयी होगी।

Rashtriya Parivarik labh Yojana Helpline number

आदि आप को इस योजना से जुड़े कोई सवाल पूछना है या किसी प्रकार की समस्या है तो आप इस योजना विभाग के हेल्पलाइन number से संपर्क कर सकते है।

18004190001

Leave a Comment