Pinterest से पैसे कैसे कमाये 3500 महीना- 8 बेस्ट तरीके | Pinterest Se Paise Kaise kamaye

Pinterest Se Paise Kaise kamaye : आज के इस आधुनिक दौर में हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा है बचे से लेके बूढ़े तक हर कोई इस दौर का भरपूर फायदा उठा रहे है।  क्या आप जानते है आप दिन के कुछ घंटे देके इसी सोशल मीडिया का प्रयोग कर के पैसा कमा सकते है।

हा pinterest भी एक सोशल मीडिया वेबसाइट है जहा विभिन्न प्रकार के फोटो वो वीडियो पाया जाते है।  और आप इसी पिनटेरेस्ट के जरिये बिना कुछ किये कुछ ही घंटो में हजारो कमा सकते है। Pinterest Se Paise Kaise kamaye ghar baithe आप इस लेख के जरिये जानेंगे और जानेगे की क्या है ये पिनटेरेस्ट  ? स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Me Search के नए आर्टिकल में Pinterest से पैसे कैसे कमाए ?

Pinterest क्या है?

pinterest क्या है ?  pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। यह एक फोटो सम्बंधित वेबसाइट है जहा पर विभिन प्रकार के फोटो व् वीडियो gif अपलोड है।  इसपे लोग अपना अकाउंट बना के पिन भी क्रिएट करते है जिससे वो भी इस वेबसाइट में अपना फोटो व् वीडियो शेयर कर सकते है। पिनटेरेस्ट पर आप बिज़नेस अकाउंट बनाकर पैसा भी कमा सकते है।  जो की हम आगे पढ़ेंगे।

दिसंबर 2009 में तीन लोगो ने बेन Ben SilbermannPaul Sciarra और Evan Sharp ने मिलकर पिनटेरेस्ट का निर्माण किया था।  इसका प्रयोग सबसे जयदा यूनाइटेड स्टेट के लोग करते है।

Pinterest पर अकाउंट कैसे बनायें

Pinterest पे अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप या फ़ोन के मदद से पिनटेरेस्ट के वेबसाइट पे जाना होगा। आप अपने मोबाइल में पिनटेरेस्ट app डाउनलोड कर के भी अकाउंट बन सकते है। दोनों जगह अकाउंट बनाने का प्रोसेस सैम है। तो pinterest पे अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए निर्देशों को अनुसरण करे : –

Pinterest se paise kaise kamaye
Pinterest se paise kaise kamaye

 

  • Pinterest के वेबसाइट पे जाये ।
  • उसके बाद sign up ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • अब आप अपना email व् password डाले या और कंटिन्यू पर क्लिक करे या login with google से sign up करे ।
  • फिर आपको अपना नाम , उम्र डालना होगा और कंटिन्यू पर करे ।
  • अब select how to identify को अपने अनुसार सेलेक्ट करे ।
  • फिर अपना country या region सेलेक्ट करे ।
  • आपको अब अपने अनुसार पांच टॉपिक को सेलेक्ट करे ।
  • उसके बाद आपको लोगो को follow करने का ऑप्शन आएगा और skip का भी अपने अनुसार क्लिक करे ।
  • अब आपका pinterest account क्रिएट ho gya है ।

Pinterest पर पिन कैसे बनायें 

पिनटेरेस्ट पर pin बनाना एकदम आसान है आपको बस निचे दिए गए निर्देशों का अनुशरण करना होगा उसके बाद आपका पिन बन के तैयार रहेगा।  pinterest में pin बना के आप paise भी कमा सकते है:-

Pinterest se paise kaise kamaye
Pinterest se paise kaise kamaye
  • सबसे पहले pin create के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक बॉक्स आएगा होगा जहा आपको title, discription और अपना image तथा निचे एक url (link जो आपके इमेज पे लगेगा जैसे ब्लॉग का , एफ्लीएट लिंक या अन्य) डालना होगा फिर ऊपर से केटेगरी सलेक्ट करे।
  • इतना करने के बाद save के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपका pin बन के तैयार है।

Pinterest से पैसे कैसे कमाये

Pinterest पे पैसा कमाना आसान है। हम आपको इस आर्टिकल के तहत 8 ऐसे तरीके बताएंगे जिसे आप ghar baithe Pinterest se paise कमा सकते है। उससे पहले आपको कुछ चीजे जानना चाहिए जैसे आपको अपना अकाउंट पे अच्छा खासा followers होने चाहिए। आपका अकाउंट प्रोफेसनल लगे आपके अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा पिन हो इससे पिनटेरेस्ट आपका अकाउंट को प्रोफेशनल बनाने में मदद करेगा।  अपने अकाउंट को प्रोफेशनल बनाने के लिए आप निचे दिए निर्देशों का अनुशरण करे :-

  • सबसे पहले आप को एक ऐसा niche सिलेक्ट करना है जिसपे आप pintereset पर pin शेयर करेंगे।
  • उसके बाद आप एक बिज़नेस अकाउंट बनाइये पिनटेरेस्ट पर।
  • अपने अकौऊंट को अच्छा बनाइये जैसे प्रोफाइल पिक्चर लगाए डिस्क्रिप्शन ऐड करे अपना वेबसाइट का लिंक ऐड करे।
  • प्रोफाइल अच्छा बनाने के बाद आप प्रतिदिन एक उचित समय पर पिन शेयर करे।
  • और अपने niche से रिलेटेड जो अकाउंट है उन आप फॉलो करे।
  • आपके pin ( पोस्ट ) पे आने वाले हर एक कमेंट का आप रिप्लाई कीजिये।
  • अब आप कुछ महीनो तक लगातार पिन शेयर करते रहिये इससे आपके followers बढ़ेंगे फिर आप पिनटेरेस्ट से पैसे कमाने के योग्य हो जायेंगे। आइये अब जानते है वो कौन से 8 तरीके है जिससे आप pintereset se paise kama सकते है।

Pinterest से पैसे कमाने के तरीके

चूँकि pinterest दुनिया भर के करोडो लोग इस्तेमाल करते है , इसलिए आप pinterest से अनेको प्रकार से पैसा कमा सकते है।  यहाँ आपको कई तरीके बताये गए है जिससे आप घर बैठे अपने फ़ोन से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।  किन्तु ये जरूर ध्यान रखे आपके pinterest पे अच्छे followers होने चाहिए तभी आप pinterest से पैसा कमा सकेंगे।

pinterest se paise kaise kamaye जाने बेस्ट तरीके :-

Sponsorship से पैसे कमायें

Sponsorship से पैसे कमाना आज के दौर में एक प्रचलित विकल्प है। आपको विभिन प्रकार के प्रोडक्ट को sponsore करना होता है जिसके बदले आपको पैसा मिलते है।  मतलब जब आपके pinterest पर अच्छे खासे followers हो जाते है तो विभिन प्रकार की कम्पनिया अपने प्रोडक्ट

का sponsore करती है।  जिसपे आपको उनके प्रोडक्ट का इमेज तथा उनके प्रोडक्ट का लिंक अपने पिन में या pinterest में शेयर करना होत। आपके followers के अनुसार ये कम्पनिया आपको पैसा देंगी।

 Affiliate marketing से पैसे कमाए

आप pinterest पर affiliate marketing कर के पैसा कमा सकते है।  आपको इसके लिए किस भी affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना है फिर उनके प्रोडक्टों को अपने पिनटेरेस्ट पे शेयर करना है।  यदि कोई followers या कोई अन्य व्यक्ति आपके इस पोस्ट से होते हुए उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट के कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा जिसके जरिये आप अच्छे खासे पैसा कमा सकते है।

जैसे मन लीजिये आप अपने पिनटेरेस्ट अकाउंट पर केवल मोबाइल रिलेटेड कंटेंट पब्लिश करते है तो आप किसी भी मोबाइल सेलर्स के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर के उनके लिंक से एफिलिएट कर पैसा कमा सकते है।  यदि कोई भी आपके लिंक से मोबाइल खरीदेगा तो उसके कुछ कमीशन आपको प्राप्त होंगे।  इस प्रकार आप pinterest  से affiliate marketing कर के पैसा कमा सकते है।

अपना प्रोडक्ट बेचकर Pinterest से पैसे कमायें

यदि आपका कोई प्रोडक्ट बेचने का बिज़नेस है तो आप उन प्रोडक्टों को pinterest के जरिये बेच के पैसा कमा सकते है। आपका प्रोडक्ट चाहे कैसा भी हो डिजिटल बेचने वाला हो या फिजिकल आप उस प्रोडक्ट का पिन बना के pinterest पे बेच सकते है।

pinterest पे प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको पहले अपना एक बिज़नेस अकाउंट बनाना होगा पिनटेरेस्ट पर फिर उसपर प्रदीन प्रोडक्ट की इनफार्मेशन ऑफर को शेयर करे धीरे धीरे लोग आपके पोस्ट को पढ़ेंगे और फिर आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे इस प्रकार आपके बिज़नेस में ग्रोथ होगा और आप ऊंचा रकम बना पाएंगे।

वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर

आप pinterest  का प्रयोग वेबसाइट या ब्लॉग पे ट्रैफिक भेजने के लिए भी कर सकते है।  यदि आपके पास अपना कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप pinterest के जरिये अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते है अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर।  और ट्रैफिक आने से आपके ब्लॉग की कमाई बढ़ेगी इस प्रकार आप पिनटेरेस्ट से ट्रैफिक लेके पैसा कमा सकते है।

अन्य Pinterest Account को Grow करके पैसे कमायें

ऐसे बहुत सी कम्पनिया तथा लोग है जो अपना pinterest अकाउंट पर दुसरो के जरिये फोल्लोवेर्स बढ़वाते है तथा उसपे वर्क कराते है। आप ऐसे कंपनी का pinterest अकाउंट लेके उसे ग्रो कर के पैसा ले सकते है।  आप उनसे प्रति हजार फोल्लोवेर्स के बदले कुछ पैसा मांग सकते है और pin क्रिएट करने का अलग से आप चार्ज कर सकते है।  इस प्रकार आप दुसरो का pinterest अकाउंट को ग्रो कर के पैसा कमा सकते है।

Pinterest का कोर्स बेचकर पैसे कमायें

यदि आपके पास pinterest का अच्छा खासा नॉलेज है तो आप इस नॉलेज का प्रयोग कर पैसा कमा सकते है।  आप अपने pinterest के नॉलेज से एक कोर्स बना सकते है और उसमे सारी बाटे बता सकते है की pinterest ग्रो कैसे करे , pinterest से पैसे कैसे कमाए , पिनटेरेस्ट से बिज़नेस कैसे ग्रो करे आदि।

जो भी लोग pinterest पर ग्रो होने के लिए उत्सुक होंगे तो वो आपका कोर्स लेंगे और आप उस कोर्स के बदले पैसा कमा सकते है। वैसे यूजर दिन प्रदीन बढ़ते जा रहे है लेकिन बहुत से लोगो को pinterest उसे करना नहीं आता आप ऐसे लोगो को एक वैल्युएबल कोर्स देके उसके बदले पैसे ले सकते है।

Pinterest Account बेचकर पैसे कमाये

आज कल सोशल मीडिया आपको ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो अकाउंट खरीदते है।  यदि आपके पास अच्छा नॉलेज है pinterest का तो आप पिनटेरेस्ट पर बहुत सरे अकाउंट बनाकर और उनपे अच्छे फोल्लोवेर्स लेक उसे बेच सकते है और उसके बदले आप पैसा कमा सकते है।  आपको खरीदार आपके फोल्लोवेर्स पोस्ट कमेंट के हिसाब से पैसा देगा इसलिए कोशिश करे जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा फोल्लोवेर्स बढ़ाये।  इस प्रकार आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।

Reselling Business करके Pinterest से पैसे कमाए

आप pinterest पे reselling business कर सकते है और इसके मदद से पैसा कमा सकते है।  reselling business मतलब आप किसी दूसरे का प्रोडक्ट को अपने मार्जिन जोड़कर बेचते है। अभी ऐसे बहुत सी कम्पनिया है जो reselling प्रोग्रमम चलती है। आप उस कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है।

कंपनी से प्रोग्राम मिलने के बाद आप उनके प्रोडक्ट का पिन बना सकते है अपने पिनटेरेस्ट पे और उसमे अपना मार्जिन भी ऐड कर के प्राइस बता सकते है। और ऐसे प्रोडक्ट बिकने पे आपको उसके बदले पैसा प्राप्त होंगे।

निष्कर्ष – Pinterest से पैसे कैसे कमाए

हम इस लेख के जरिये जान चुके है की की ghar baithe pinterest se paise kaise kamaye ?, Pinterest kya है, pinterest पर पिन कैसे बनाये आदि । उम्मीद आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा । अब ऐसा नहीं की आप पहले दिन से ही पिनटेरेस्ट पर पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको pinterest अकाउंट पर डेली पिन पब्लिश करना होगा और अपने फोल्लोवेर्स बढ़ाने होंगे । फिर आप ऊपर दिए 8 तरीको में से किसी भी तरीके से पैसा कमा सकते है । यदि आप और पैसा कामना चाहते है तो इसे भी पढ़े काजल कांटेक्ट एप्प से पैसे कैसे कमाए 

FAQs –  Pinterest se paise kaise kamaye

Q: pinterest से क्या हम पैसा कमा सकते है ?

Ans: जी है आप pinterest से पैसा कमा सकते है उसके लिए आपको पिंटरेस्ट पे अच्छा अकाउंट और अच्छे followers होने चाहिए फिर आप ऊपर दिए 8 तरीके से पैसा कमा सकते है .

Q: pinterest से हम कितना पैसा कमा सकते है ?

Ans: pinterest से आप लाखो कमा सकते है इसमें कोई लिमिट नहीं है आप जितना जयदा टाइम देंगे उतना जयदा पैसा कमाएंगे आप अलग अलग तरीके से ज्यादा पैसा कमा सकते है

Q: pinterest पे followers कैसे बढ़ाये ?

Ans: pinterest पे फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको अपनों अकाउंट पे अच्छे अच्छे पिन पब्लिश करने होंगे फिर आपके फोल्लोवेर्स अपने से बढ़ने लगेंगे

4 thoughts on “Pinterest से पैसे कैसे कमाये 3500 महीना- 8 बेस्ट तरीके | Pinterest Se Paise Kaise kamaye”

Leave a Comment