Sweet Dreams meaning in hindi: – आज कल इंटरनेट की दुनिया मे बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जैसे whatsapp, instagram, facebook, जैसे social media प्लेटफॉर्म का use करके लोग अपने दोस्तों घरवालों से whtsapp का use करके chaiting तो हर कोई कर रहा है और हर कोई आज के जमाने मे इंग्लिश बोलना और पढ़ना जनता है । आप लोग भी whatsapp से चैटिंग करते होंगे और अपने दोस्तों और घरवालों से English की कुछ shortword जैसे Gm, Tc, Gm, Sd, Kn, जैसे वर्ड का इस्तेमाल तो करते ही है ।
आज हम आप सबको इस कभी वर्ड मे से Sd यानि sweetdreams का मतलब क्या होता है बताएंगे इसके सतह ही sweet dream in hindi, sweet dreams ka matlab, sweet dreams in hindi के बारे मे पूरी जानकारी देंगे तो sweet dreams meaning in hindi जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढे ।
Sweet Dreams meaning in hindi ( स्वीट ड्रीम्स का मतलब क्या होता है )

Sweet dreams in hindi हम सभी लोग अपने दोस्तों या घरवालों से मोबाईल से चैटिंग कभी कभी तो रात भर बाते करते है बाते इतनी बड़ी हो जाती है की समय का भी पता नहीं चलता और और फिर जब समय का पता नहीं चलता तो फिर हम सब good night sweet dream बोलकर फिर सो जाते है ।
Swwet dreams ka matlab होता है “सुंदर सपने, प्यारे सपने”, आप सूदर सपनों मे खो जाइए इसके अलावा sweet dreams का मतलब “सुंदर सपने देखो, आपको सुंदर सपने आए,आपको अच्छी नींद आए“।
Sd full form in hindi
Sd का full form sweet dreams होता है। Sd का इस्तेमाल लोग रात को सोने के समय, टाइम के अभाव मे sweet dream बोल देते है। sweet dreams ka matlab होता है, “सुंदर सपने”। sweet dreams दो word से मिलकर बना है, जहा sweet का मतलब सुंदर, मीठा, खूबसूरत, और dreams का मतलब होता है सपने यानि स्वीट ड्रीम्स का मतलब सुंदर सपने, खूबसूरत, सपने, इत्यादि ।,
पहले स्वीट ड्रीम का इस्तेमाल बाहर के देशों मे ज्यादा होता था, लेकिन आज के इस जमाने मे सभी देशों मे sweet dream का use किया जा रहा है। लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बातचीत के दौरान इस वर्ड को सोने के टाइम अपने दोस्तों घरवालों या अपने प्यार को बोलते है। जैसे love sweet dreams good night जिसका मतलब होता है, “आपको सुंदर और प्यारे सपने आए” ।
Good night sweet dreams in hindi
जैसे हमने आपको अपने पिछले post मे बताया की take care meaning in hindi ठीक वैसे ही इस पोस्ट मे sweet dreams mean क्या होता है बतायेंगे।
आप लोग अपने दोस्तों या घर वालों से रात के समय छटींग करते करते सोने के टाइम हो जाता है पता ही नहीं चलता फिर आप अपने दोस्तों और घरवालों से good night sweet dreams बोलकर सो जाते है good night sweet dreams in hindi का मतलब शुभ रात्री और सुंदर सपने होता है ।
Sweet dreams का उपयोग कब किया जाता है ?
Sweet dream का मतलब आप जन गए लेकिन अक्सर लोगों को ये पता नहीं होता का sweet dreams का use काहा और कब किया जाता है हम आपको बता दे ई sweet dreams का उपयोग रात को सोने से पहले अपने दोस्तों और घरवालों से sweet dreams के साथ “good night sweet dreams” का उपयोग कर सकते है। जिसका रिप्लाइ फिर आपको good night या sweet dreams मिलता है आइए जानते है स्वीट ड्रीम्स का रिप्लाइ क्या होगा ।
Sweet Dreams ka reply kya hoga
आप जानते है की sweet dreams ka mtalab की रात मे आपको अच्छी नींद और सुंदर सपने आए तो जब आपको कोई सोने से पहले स्वीट ड्रीम्स बोले तो आप उसे रिप्लाइ मे “thanks sweet dreams too ” या “same to you” बोलकर रिप्लाइ कर सकते है। जिसका मतलब होगा आपको भी “अच्छी नींद और अच्छे सपने आए”।
FAQ
Q. Sweet Dreams का मतलब हिन्दी मे क्या होता है ?
Ans. स्वीट ड्रीम्स का मतलब “सुंदर सपने”, ‘प्यारे सपने’, ‘मन को लुभाने वाले सपने’, ‘सुंदर सपनों मे खो जाओ’ होता है ।
Q.Sweet dreams का इस्तेमाल कब करते है ?
Ans. स्वीट ड्रीम्स का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करते है ।
Q.Sweet dreams का रिप्लाइ क्या दे ?
Ans. स्वीट ड्रीम्स का रिप्लाइ आप “थैंक यू” या “सैम टू यू” बोल सकते है ।
निष्कर्ष
हमने आज के अपने इस पोस्ट मे आपको sweet dreams meaning in hindi (स्वीट ड्रीम्स का मतलब क्या होता है ?) के बारे में बताया है। उम्मीद है हमारे इस लेख के जरिये आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। यदि आपको किसी भी प्रकार का संदेह हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पुच सकते है।
Also read :- What’s Up meaning in hindi