Take Care Meaning in Hindi – Take care का अर्थ क्या है?

Take Care meaning in hindi: – अंग्रेजी आज के समय में हर देश में बोले जाना वाला भाषा बन चूका है। एक समय था जब अंग्रेज ही अंग्रेजी बोलते थे लेकिन आज के इस नई और आधुनिक दुनिया में बचे से बूढ़े तक अंग्रेजी जानते है और बोलते भी है। उन्ही अग्रेजी में से एक शब्द है “Take Care” ।

आज के इस लेख में हम जानेंगे Take Care ka matlab, Take Care meaning in hindi, Take Care in hindi, Take Care hindi meaning, Take Care of yourself meaning in hindi आदि सभी सवालों के जवाब क्या है? सरे सवालों का जवाब जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े।

लोग इतने अग्रेजी के दीवाने क्यों है? जरासल जब से सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ा है, लोगो के स्वाभ भी बदल गये है। लोग अब खुद को कूल और स्मार्ट दिखने के लिए अंग्रेजी शब्द का प्रोयोग कर रहे है। जैसे:- किसी से बात करते वक्त ”कैसे हो तुम?” के जगह “how are you?” पूछते है। ऐसे ही एक शब्द का प्रयोग करते है टेक केयर। ऐसा क्यू बोलते है, अभी हम थोड़े देर में जानेंगे Take Care meaning in hindi

लोग अंग्रेजी को बोलते बोलते इसे छोटा भी कर दिए है, जिसे अक्सर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये जब बात करते होंगे तब दीखता होगा। आप भी whatsapp और instagram तो इस्तेमाल करते ही होंगे और जाहिर है, जब करते है, तो किसी से चैट भी करते होंगे। आप चैट के दौरान ये देखे होंगे की लोग

Kkrh, Gn, Gm, Bff, Lol जैसे शब्दों का प्रोयोग करते है। ऐसे ही Tc का भी प्रोयोग होता है जो अक्सर बात को खत्म करने के दौरान बोला जाता है।

Take Care meaning in hindi के इस पोस्ट में आइये जानते है की Take Care Hindi Meaning का मतलब क्या होता है।

TC full form in hindi

बातचीत के दौरान आने वाला शब्द “TC” का मतलब क्या होता है? आपको बता दे की ये कोई स्पेशल शब्द नही है। TC का full form “Take Care” ही होता है। लोग समय के आभाव में और खुद को cool दिखने के चक्कर में इस शब्द का प्रोयोग करते है। Take Care reply में लोग TC बोल देते है।

TC शब्द तो कई जगह आपको सुनाने को मिलेंगे लेकिन सबका अर्थ अलग अलग होता है। ऐसा नही है की TC का मतलब सिर्फ Take Care hindi ही होगा। आप अनेके जगह पे ये शब्द सुनेंगे लेकिस सबका अर्थ अलग होता है। लेकिन यदि कोई बात करते वक्त जब वो जाने के हो और उस समय बोले की “TC” तब हम समझेंगे Take Care ka matlab है ये शब्द।

Take Care Meaning in Hindi

Take Care शब्द जब हम किसी को बोलते है, तो वह व्यक्ति समझता है की, हमे उसके प्रति कुछ ख्याल है, हम उसकी चिंता करते है। इस शब्द का उपयोग बहुत ज्यदा किया जा रहा है। लोग अक्सर अपने बात चित का खत्म होने का समय आता है तो बोलते है “Take Care”।

Take Care Ka Hindi अर्थ होता है, “अपना ध्यान रखना” । जब हम अपने बातो को खत्म करने के बाद बोलते है “Take Care” या “Take Care of yourself” तो इसका सीधा सा मतलब होता है की हम सामने वाले को कह रहे है की, “तुम अपना ध्यान रखना” ।

जैसे मन लीजिये आप अपने दोस्त से बात कर रहे है, या उससे चैट कर रहे है सोशल मीडिया पे instagram या whatsapp पर। बात की सुरुवात तो नार्मल ही होगी जैसे hello, कैसे हो?, का कर रहे हो? इत्यादी। लेकिन जब बात खत्म करने का समय आएगा तब आप बोलेंगे “Take Care” यानि आप अपने दोस्त को बोल रहे है की “तुम अपना ध्यान रखना” । इससे आपके दोस्त को आपके प्रति प्यार का भावना उत्पन होगी। उसके प्रति आपकी अहमियत बढ़ेगी।

Take Care meaning in hindi में हमने तो इसका अर्थ जन गये लेकिन अभी बहुत सी सवाल बाकि है जैसे: Take care ka matlab, Take Care of yourself meaning in hindi, Take Care hindi meaning आइये एक एक कर के जानते है सबके बारे में:-

Take Care Ka Matlab?

take care meaning in hindi
take care meaning in hindi

Take Care Ka Matlab भी “अपना ध्यान रखना” ही होता है। यह एक अंग्रेजी का शब्द है, जो की बातो के दौरान ही आपको सुनाने को मिलेंगी। आप अपने दोस्त के साथ, भाई के साथ, मम्मी के साथ, पापा के साथ, अपने गर्लफ्रेंड के साथ और अन्य किसी के साथ भी बात चित करते समय इस शब्द का प्रयोग कर सकते है।

जब आप इस शब्द का प्रयोग अपने बात के दौरान करेंगे तो सामने वाले को लगेगा की आप उसकी प्रवाह करते है। वो आपके जीवन में एक अहम भूमिका रखता है। ऐसा नही है की आप इसका प्रयोग बात करते वक्त कभी भी कर सकते है। आपको इस शब्द का इस्तेमाल अपने बात के खत्म होने के बाद ही करना है, गुड बाय बोलने के तुरंत बाद ही कर सकते है।

Take Care का उपयोग कहा किया जाता है?

Take Care hindi meaning आप जान चुके है, लेकिन आपके जहाँ में अभी भी ये सवाल होगा की इस शब्द का उपयोग कब, कहाँ, और क्यों किया जाता है। तो आइये जानते है इस शब्द के उपयोग के बारे में :-

टेक केयर का इस्तेमाल अक्सर तब करते है जब हमे किसी को बताना होता है की, हम उसकी प्रवाह करते है और वो हमारे लिए महत्वपूर्ण है। जब हम अपने किसी खास से बात कर रहे होते है, और अंत में गुड बाय बोलते है ठीक उसके बाद ही हम इस टेक केयर शब्द का इस्तेमाल करते है।

Take Care of yourself meaning in hindi

यह सब्द तिन शब्दों के मेलाप से बना है। जहा टेक care का मतलब तो आप जानते ही है और yourself का मतलब होता है “अपना” । तो Take care of yourself का मतलब “अपना ख्याल रखे” होता है।

यदि आप भी इस प्रकार का शब्द किसी के द्वारा सुनते है तो आपको ये समझ जाना होगा की वो आपको ख रहा है की आप अपना ख्याल रखिये। Take care in hindi में आप जान चुके का होता है इसका मतलब।

Please Take Care Meaning In Hindi

Please take care meaning in hindi में भी वही होता है जो टेक केयर का होता है, लेकिन इसमें please लग गया है इसलिए इस शब्द का भाव थोडा बदल गया है।

Please take care का मतलब “कृपया ध्यान रखे” होता है। इसका उपयोग लोग तब करते है जब प्रस्थिति थोड़ी अलग हो। ये आपको कभी कभार सुनाने को मिलती होगी। ये शब्द थोडा अलग है क्युकी इसके बोलने का भाव ही अलग होता है।

जब कोई बीमार होता है, किसी का एक्सीडेंट होता है, कोई परेशानी में होता है, या किसी को विशेष प्रकार से कहना है, तब हम इस शब्द का इस्तेमाल करते है। इसमें हम सामने वाले को थोडा बल देते है की, आपको अपना ध्यान रखना है, एक निवेदन करते है।

Taking care of her meaning in hindi

इस शब्द का हिंदी अर्थ होता है, “उसकी देखभाल करना” अर्थात ये सब यदि हम किसी को बोलते है, तो हम उससे ये कहना चाहते है की आप उसकी देखभाल कीजियेगा। इसमें हम जिससे कह रहे है ये शब्द ख्याल उसका न रखकर किसी और को रखने की बात कर रहे होते है।

जैसे यदि हम कही जा रहे होते है और किसी खास को जब छोड़ते है जाने के लिए तो उसके पास रहने वाले व्यक्ति से हम ये शब्द बोलते है। जिससे वो व्यक्ति मेरे न होने पे भी उसका ख्याल रखेगा।

I will always take care of you meaning in hindi

यदि ये सब आप किसी के द्वारा सुनते है तो आपको ये जानना चाहिए की उस व्यक्ति को आपकी प्रवाह है। सोशल मीडिया के आ जाने से तमाम प्रकार के शब्द भी अब बोले जाने लगे है। जैसे की ये शब्द है। आइये जानते है मतलब:

इस शब्द का अर्थ ”मै तुम्हारा हमेसा ख्याल रखूँगा” होता है। इसमें हम सामने वाले से कह रहे होते है की हम तुम्हारा ख्याल रखेंगे। ये शब्द प्रकार से एक वादा करने की ओर संकेत कर रहा है। जैसे की हम सामने वाले को भरोसा दिला रहे है, की हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे, तुम्हे कुछ नही होने देंगे। इससे सामने वाले को व् लगता है की हां आप उसका ख्याल रख सकते है। उसे आपके साथ कोई दिक्कत नही है।

Take Care reply क्या दे?

आपके दोस्त भी आपको टेक केयर बोलते है। लेकिन आपको रिप्लाई में का बोलना है नही पता। ये एक अच्छा सवाल है reply क्या दे? लोग अक्सर टेक केयर के बाद कुछ reply ही नही करते है। जो की गलत है। आइये जानते है take care reply क्या करना है?

यदि आपको किसी ने take care बोला है तो आप उसको reply इन शब्दों के द्वारा कर सकते है। हां में अपना ध्यान रखूँगा, धन्यवाद, थैंक्यू टेक केयर आल्सो, आप भी ये शब्दों को आप अपने reply में बोल सकते है। जिससे सामने वाले को भी बुरा नही लगेगा।

Take care के कुछ उदाहरण-

  • you take care of yourself (तुम अपना ध्यान रखना)
  • Please take care of my mother (कृपया मेरी माँ का ख्याल रखना)
  • Take care of your baby (अपनी बची का ख्याल रखो)
  • Take care of your books (अपने किताबो का ध्यान रखो)

Take care के साथ इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्द

  • Love you take care
  • Good by take care
  • See you take care
  • Good Night and take care
  • Congratulation take care
  • sweet dream take care

इत्यादि बहुत से सब्द है Take care meaning in hindi में आप अब सब कुछ जान चुके है। Take care ka hindi “ ध्यान रखे” ।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको आज की लेख पसंद आई होंगी। इस लेख के जरिये हमने जाना Take care meaning in hindi, Take Care ka matlab, Take care hindi meaning, take care in hindi और take care hindi. इसमें हमने अपने तरफ इन सवालों का जवाब देने का पूरा प्रयाश किया है। यदि आपको अभी भी किसी भी प्रकार का संदेह हो इन सवालों को लेकर तो आप पुनह एक बार पढ़ सकते है, या निचे कमेंट में पुच सकते है।

FAQs

Q.Take care का मतलब हिंदी में क्या होता है?

Ans. Take care ka matlab हिंदी में “ख्याल रखना” होता है।

Q.Take care किसके लिए इस्तेमाल करते है?

Ans. टेक केयर सभी के लिए इस्तेमाल करते है। आप दोस्त को, घरवालो को, अपने प्रेमिका को सभी को टेक केयर बोल सकते है।

Q.Take care का इस्तेमाल कब करते है?

Ans. टेक केयर का इस्तेमाल गुड बाय बोलने के बाद यानि बात खत्म करने के दौरान करते है।

Q.टेक केयर का जवाब क्या दे?

Ans. टेक केयर का जवाब आप “ हा में अपना ख्याल रखूँगा” या “थैंक्यू” बोल के दे सकते है।

Also read :- Hello Google Kaise Ho | crush meaning in hindi

Leave a Comment